पहलगाम हमले के विरोध में हाथरस बंद, राष्ट्रवादी संगठनों की विशाल रैली से शहर पूरी तरह ठप

May 2, 2025 - 10:26
May 2, 2025 - 10:27
 0  162
पहलगाम हमले के विरोध में हाथरस बंद, राष्ट्रवादी संगठनों की विशाल रैली से शहर पूरी तरह ठप

हाथरस (आरएनआई) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए जिहादी हमले में मारे गए 27 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में आज संपूर्ण हाथरस बंद के आव्हान के चलते बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कार्यकर्ता लेबर कॉलोनी स्थित परशुराम पार्क में प्रातः एकत्रित हुए सैकड़ो की संख्या में एकत्रित राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने दो पहिया वाहनों पर रैली लेबर कॉलोनी पार्क से प्रारंभ करते हुए अलीगढ़ रोड बांगला कॉलेज सासनी गेट चौराहा, खाती खाना, चक्की बाजार, चामड़ गेट चौराहा, चुना वाला डंडा,सादाबाद गेट, आगरा रोड, मुरसान गेट, मधुगढ़ी, घंटाघर, नजिहाई बाजार, हलवाई खाना, पत्थर वाला बाजार, गुड़िहाई बाजार, रामलीला मैदान,भुरापीर चौराया, चक्की बाजार, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा, आदि मार्गों पर वाहन रैली ने सभी दुकानदार भाइयों से आज बाजार बंद रखने  की अपील की, राष्ट्रवादी कार्यकर्ता रैली में भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद आज हाथरस बंद रहेगा बंद रहेगा आदि नारे लगाते हुए भारत सरकार से पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे थे

 कार्यकर्ताओं ने कल शहर में जनसंपर्क रैली निकालकर सभी दुकानदारों व्यापारी भाइयों से आज बाजार बंद रखने की अपील की थी जिसका व्यापक असर आज देखने को मिला राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की अपील पर हाथरस ऐतिहासिक रूप से बंद रहा चाय पान की दुकान भी बंद देखने को मिली दोपहर तक वाहन रैली ने शहर में भ्रमण करने के उपरांत पुनःपरशुराम पार्क पहुंचकर रैली का समापन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में ए डी एच आर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विहिप के जिला संगठन मंत्री कपिल कुमार, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, आरएसएस के सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक शिवम शर्मा, रमन बिहारी शर्मा, व्यापारी नेता सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल उपवेश कौशिक, सौरभ सिंघल, विपुल सिंघानिया, रामगोपाल कुशवाहा, विकास भारद्वाज, लोकेश अग्रवाल, विनय रावत, रवि वार्ष्णेय, शिव प्रकाश कौशल, हर्षित गौड़, महावीर सिंह चौधरी, कैलाश कूलवाल, मनोज वार्ष्णेय,किशन भारती, ठा0 जोगिंदर सिंह, प्रदीप सैंगर, चंदन वार्ष्णेय, ठाकुर तेजपाल सिंह, यवन चौहान, हरीश शर्मा, शिवम वर्मा, लोकेश अग्रवाल, मोहित गौड़ सोनू पाथरे,राजू पाथरे, अमन बंसल, कमलकांत दोबराबाल, रत्नेश रत्न,अनूप शर्मा, मोहित गौड़,अंकुश यादव, शिव शंकर गुलाटी, बंसी पंडित, मुरारी चौधरी, पीडी गौतम, अरुण शर्मा, सौरभ शर्मा , सुभाष चंद्र अग्रवाल देवेंद्र गोयल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0