पोस्टमैन से पायें गंगाजल और भोलेनाथ का प्रसाद

Jul 9, 2023 - 15:49
Jul 9, 2023 - 15:52
 0  972
पोस्टमैन से पायें गंगाजल और भोलेनाथ का प्रसाद

गुना। भगवान शिव को प्रिय सावन माह में डाक विभाग ने भक्तों तक उनका आशीर्वाद पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। सावन माह में डाक विभाग के माध्यम से घर बैठे भगवान सोमनाथ, बाबा विश्वनाथ, बाबा अमरनाथ, बाबा बैजनाथ, भीमशंकर जैसे ज्योतिर्लिंग का प्रसाद पा सकते हैं। डाक विभाग के गुना संभाग के अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग देश की महान संस्कृति एवं महान परंपराओं के संवर्धन में लगातार अग्रसर है इसी सोच के अनुरूप डाक विभाग में प्रसादम योजना प्रारंभ की है जिसमें भारत के अनेक तीर्थ स्थानों के प्रसाद को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूरे भारत के कोने कोने में पहुंचाने का काम डाक विभाग कर रहा है । इसके साथ ही हमारे पोस्टमैन लोगों को सावन के माह में गंगोत्री का गंगाजल वितरण करने का काम भी करेंगे । अगर कोई व्यक्ति डाकघर में आकर गंगाजल नहीं ले पा रहा है, तो वह अपने पोस्टमैन से भी गंगाजल प्राप्त कर सकता है । उन्होंने बताया कि डाक विभाग के पोस्टमैन शिव के अभिषेक के लिए गंगाजल भी देंगे और भोलेनाथ का प्रसाद भी भक्तों को उपलब्ध करवाएंगे । प्रसादम योजना की पूर्ण जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in के प्रसादम (Holy Blessing) विकल्प में उपलब्ध है । उदाहरण के लिए यदि भक्त काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाना चाहते हैं तो उन्हें ₹251 का ई–मनी ऑर्डर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी (पूर्वी) उत्तर प्रदेश को भेजना होगा । ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा । यह प्रसाद डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की लगा होगा । इससे प्रसाद को लेकर किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती । प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, श्री शिवचालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, रुद्राक्ष की 108 दाने की माला, बाबा की भभूति, रुद्राक्ष मनका, रक्षा सूत्र, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा मिश्री का पैकेट होगा । यह प्रसाद सूखा होने के कारण श्रद्धालु लंबे समय तक अपने पास रख सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं । ई मनीऑर्डर भेजने की सुविधा गुना डाक संभाग के तीनों जिलों अशोकनगर, शिवपुरी एवं गुना के सभी डाकघरों में उपलब्ध है । एवं गंगोत्री का बॉटल बंद गंगाजल भी तीनों जिलों के प्रधान डाकघर से अथवा पोस्टमैन से प्राप्त किया जा सकता हैc

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0