भूकंप में ढही बैंकॉक की इमारत बनाने वालों पर शिकंजा, धांधली के आरोपों के बाद बिल्डर का आत्मसमर्पण
मार्च महीने के अंत में म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के कारण बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत गिरने के मामले में धांधली के आरोपों के बाद उसे बनाने वाले बिल्डर ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस भूकंप में म्यांमार और थाईलैंड में करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

बैंकॉक (आरएनआई) म्यांमार में इस साल 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक ऊंची इमारत के ढहने के मामले में एक दिग्गज बिल्डर, डिजाइनर और इंजीनियर्स ने शुक्रवार को आपराधिक लापरवाही के आरोप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
मामले में बैंकॉक के उप पुलिस प्रमुख नोप्पासिन पूनसावत ने बताया कि भवन परियोजना के मुख्य थाई ठेकेदार, इटालियन-थाई डेवलपमेंट कंपनी के अध्यक्ष प्रेमचाई कर्णसुता, डिजाइनरों और इंजीनियरों समेत 17 लोगों पर पेशेवर लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाया गया है। अब इस हादसे को लेकर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें 92 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों पर आरोप है, उन्होंने पुलिस के सामने जाकर आरोपों से इनकार किया है। इनमें से कई ने पहले भी मीडिया में आरोपों को झूठा बताया था।
28 मार्च को आएर विनाशकारी भूकंप का केंद्र म्यांमार था, लेकिन उसका असर थाईलैंड में भी महसूस हुआ। इस दौरान सिर्फ यही एक इमारत गिरी। इसमें काम कर रहे दर्जनों मजदूर और कर्मचारी मलबे में दब गए, जिसमें कुल 92 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ लोग अब भी लापता हैं। फिलहाल डीएनए जांच के जरिए अभी भी शवों की पहचान का काम चल रहा है, लेकिन मलबे से शव निकालने का काम रोक दिया गया है।
बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ नोपसिन पूनसावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग का डिजाइन और निर्माण तय मानकों पर खरा नहीं उतरा। पुलिस जांच में सामने आया कि, लिफ्ट शाफ्ट की संरचना में गंभीर खामी थी। सीमेंट और स्टील घटिया क्वालिटी के थे। बिल्डिंग की डिजाइन को लेकर दस्तावेजों में अनियमितताएं थीं। थाई मीडिया भी इस हादसे की रिपोर्टिंग लगातार कर रहा है और कई घोटालों की बात सामने आई है।
इस प्रोजेक्ट में थाई कंपनी इटालियन-थाई ने एक चीनी कंपनी चाइना रेलवे नंबर 10 के साथ साझेदारी की थी। जांच में सामने आया है कि इस चीनी कंपनी ने थाई व्यापारिक कानून का उल्लंघन किया। झांग चुआनलिंग नाम के अधिकारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उस पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से थाई नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर चीन की कंपनी को नियंत्रित किया। इस आरोप में तीन और थाई अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब प्रेमचाई कानून के शिकंजे में फंसे हैं। 2019 में उन्हें जंगल में शिकार के मामले में दोषी पाया गया था। उस केस में उन्होंने एक दुर्लभ काले तेंदुए, एक बाघ और एक हिरण का शिकार किया था। वन अधिकारियों ने 2018 में उन्हें एक संरक्षित जंगल में पकड़ा था, जहां तेंदुए का मांस पकाया भी जा चुका था। इस मामले में उन्हें करीब 3 साल जेल की सजा हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






