इस्राइल ने लगातार तीसरे दिन गाजा पर किया घातक हवाई हमला, 20 लोगों की गई जान
गाजा में शुक्रवार सुबह इस्राइल ने एक बार फिर घातक हवाई हमला किया है। इस हमले में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इंडोनेशियन अस्पताल में शवों की पुष्टि हुई है।

गाजा (आरएनआई) इस्राइल और हमास के जारी संघर्ष के बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर इस्राइल ने गाजा पर जोरदार और घातक हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहां उपस्थिति पत्रकार ने इंडोनेशियन अस्पताल में 20 शवों को गिनने की पुष्टि की। वहीं दूसरी ओर घायलों और बचावकर्मियों ने बताया कि कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
इस्राइल इन दिनों लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। ये हमले ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड इन दिनों मिडिल ईस्ट के दौरे पर थे। साथ ही उन्होंने लगातार से इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम कराने के कई अहम प्रयास भी किए हैं।
दूसरी ओर इसी सप्ताह एक नई अमेरिकी समर्थित संस्था 'गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन' ने घोषणा की है कि वह महीने के अंत तक गाजा में राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर सकती है। इसमें अमेरिकी सैन्य दिग्गज, सुरक्षा विशेषज्ञ और पूर्व राहत समन्वयक शामिल होंगे।
ध्यान रहे कि इस्राइल और हमास के जारी संघर्ष के बीच ये लगातार तीसरा दिन है जब इस्राइल ने गाजा पर घातक हवाई हमला किया है। इससे पहले गुरुवार को इस्राइल ने दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर पर हवाई हमला किया था, जिसमें 54 लोगों की जान चली गई, वहीं इससे ज्यादा कई अन्य घायल हो गए। बात अगर बुधवार की करें तो बुधवार को उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हुए हमलों में कम से कम 70 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें लगभग दो दर्जन बच्चे भी शामिल थे।
सात अक्तूबर 2023 के हमास ने दक्षिणी इस्राइल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो इस्राइल के हमले में अब तक लगभग 53,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






