भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में जेपी एन आई सी में माल्यार्पण पर प्रशासनिक रोक पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जताया विरोध

Oct 11, 2023 - 22:09
Oct 11, 2023 - 22:08
 0  297
भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में जेपी एन आई सी में माल्यार्पण पर प्रशासनिक रोक पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जताया विरोध

लखनऊ, (आरएनआई) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की आवश्यक बैठक राज टावर दैनिक जागरण चौराहा लखनऊ में जयप्रकाश नारायण जयन्ती पर बैठक आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर देश के जनप्रिय नेता भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह के अवसर पर सरकार द्वारा जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र लखनऊ पर प्रवेश निषेध को लेकर के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अपनी आपत्ति जाहिर किया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में सबको सम्मान के साथ अधिकार है कि वह अपने राष्ट्र पुरुषों के नमन के लिए कार्यक्रम आयोजित कर अपने श्रद्धांजलि अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकता है।दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जयंती समारोह के अवसर पर लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र में तालाबंदी कर उनका माल्यार्पण करने की अनुमति न देने को लेकर सरकार ने कायस्थ विरोधी मानसिकता जाहिर कर दिया है। सरकार द्वारा ऐसे निर्णय का अखिल भारतीय का एक महासभा निन्दा करता  है और सरकार से यह भी मांग और अपेक्षा करती है कि कायस्थों के सम्मान में कायस्थ कुल में जन्मे राष्ट्र पुरुषों के सम्मान के लिए इस तरह की कोई भी आपत्तिजनक प्रतिक्रिया या कार्य न करें जिससे आने वाले समय में उसके लिए कायस्थ समाज संकट खड़ा करे। बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश शंकर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यसंभाग सन्तोष निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, ट्रांस गोमती लखनऊ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव नकुल श्रीवास्तव, रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211