भूतेश्वर पर जल भराव को देखते हुए निगम ने लगाया जनरेटर पम्प, नालों की सफाई में युद्ध स्तर पर जुटा नगर निगम
महानगर के भूतेश्वर तिराहा पर जल भराव की समस्या के निदान के लिए नगर निगम ने 3 महीने के लिए स्थाई तौर पर पानी निकासी हेतु जनरेटर की व्यवस्था कर दी है।

मथुरा (आरएनआई) शनिवार प्रातःकाल हुयी वर्षा के कारण भूतेश्वर अण्डर पास के नीचे हुये जल भराव के दृष्टिगत नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा भूतेश्वर अण्डर पास का निरीक्षण किया गया। अण्डरपास के नीचे एकत्रित पानी को निकलवाने हेतु अतिरिक्त पम्प सैट लगवाये गये साथ ही स्थायी पम्प को चालू किये जाने हेतु महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा पानी की निकासी हेतु सभी पम्प एवं बूस्टर का भी निरीक्षण किया गया। अण्डरपास के नीचे पानी की निकासी हेतु ट्रैक्टर पम्प लगाये गये हैं। साथ ही निर्वाध रूप से पम्प चलाकर पानी की निकासी किये जाने हेतु अगले तीन माह के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। नगर आयुक्त ने बताया कि अधिकांश मई माह में वर्षा नहीं होती है। इस वर्ष समय से पूर्व वर्षा होने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुयी क्योकि अण्डर पास के नीचे एकत्रित पानी की निकासी हेतु स्थायी पम्प व मशीनों की पूर्ण रूप से मरम्मत नहीं हो पायी, जिसके कारण स्थायी पम्प को पूर्ण क्षमता से चलाया जाना सम्भव नहीं हो पाया। सभी स्थायी पम्प व मशीनरी की जल्द ही मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जायेगा जिससे मानसून दौरान वर्षा के समय अण्डर पास के नीचे एकत्रित पानी को जल्द से जल्द निकाला जा सकेगा। वर्तमान में अस्थायी पम्प व ट्रैक्टर पम्प के माध्यम से पानी की निकासी की जा रही है।
मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है । नगर निगम एवं संस्था किंग ग्रुप के सफाई मित्रो के सहयोग से संपूर्ण मथुरा-वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत पूर्ण रूप से स्वच्छता हासिल करने में सफाई मित्रो द्वारा वर्षा रितु से पहले सभी बड़े नालों की सफाई की जा रही है। इसके अंतर्गत सभी वार्डों, गली, मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की जा रही है । नालियों की सफाई, नालियों से सिल्ट उठान का कार्य कराया जा रहा है। एवं रोस्टर अनुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों समस्त कार्यों की निगरानी निगम के अधिकारियों के साथ-साथ निगम की कार्यदाई संस्था किंग ग्रुप के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है ।
किंग ग्रुप संस्था के ऑपरेशन प्रबंधक हरीश सिंह ने कहा कि महासफाई अभियान के माध्यम से हम मथुरा वृंदावन शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है।
What's Your Reaction?






