मणिपुर हिंसा के दो साल होने पर राज्यभर में शटडाउन, समान्य जीवन प्रभावित; समुदायों के बीच भी बढ़ा तनाव
मणिपुर में जातीय हिंसा के दो साल पूरे होने पर मैतेई और कुकि समुदायों ने राज्यभर में शटडाउन का आह्वान किया। इस दौरान जहां मैतेई समुदाय की एक संगठन ने इंफाल में 'मणिपुर पीपल्स कन्वेंशन' आयोजित किया, वहीं कुकी समुदाय ने 'डे ऑफ सेपरेशन' मनाया।

इंफाल (आरएनआई) मणिपुर में दो साल पहले मैतेई और कुकि समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें 260 से अधिक लोग मारे गए थे और 70,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे। इस हिंसा के दो साल पूरे होने पर शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा राज्यभर में बंद (शटडाउन) का आह्वान किया गया। मैतेई समुदाय के संगठन को ऑर्डिनेटिंग कमिटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (सीओसीओएमआई) ने इंफाल घाटी में शटडाउन का आह्वान किया।
कुकि समुदाय के संगठन ज़ोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन (ZSF) और कुकि स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एकएसओ) ने पहाड़ी इलाकों में शटडाउन किया। बता दें कि इस शटडाउन के दौरान बाजार, निजी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी ठप रहेंगी। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केवल कुछ निजी वाहन सुबह के समय सड़कों पर दिखाई दिए।
मणिपुर में शटडाउन के आह्वान के बीच राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया है। इस दौरान राज्य के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।
शटडाउन के दौरान सीओसीओएमआई ने इंफाल के खुमान लमपक स्टेडियम में 'मणिपुर पीपल्स कन्वेंशन' आयोजित करने का ऐलान किया है और लोगों से इसमें बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा, इंफाल में एक मोमबत्ती मार्च भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कुकि समुदाय के लोग चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों में 'डे ऑफ सेपरेशन' मना रहे हैं, जिसमें वे एक अलग क्षेत्र की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि चुराचांदपुर में 'वॉल ऑफ रिमेम्ब्रेंस' पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां हिंसा में मारे गए लोगों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा, सेहकेन बुरियल साइट पर भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां हिंसा में मारे गए कुकि लोगों को दफनाया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






