यूपी: ओले और बिजली गिरने से प्रदेश में चार मौतें, सीएम ने कहा 24 घंटे में दें मुआवजा
यूपी में मौसम एक बार फिर पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।

लखनऊ (आरएनआई) प्रदेश में बदले मौसम के बीच बृहस्पतिवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। गोरखपुर में बारिश और तेज रफ्तार हवा के साथ ओले भी गिरे। बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई। सात अन्य झुलस गए। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को तराई और दिल्ली से सटे 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने से पारे में गिरावट दर्ज की गई। मथुरा, लखनऊ में भी सूरज के तेवर नरम रहने से गर्मी से राहत रही। बिजली गिरने से गोरखपुर के सौरभ और सुशील देवी के अलावा बस्ती में राम चरण और चंद्रावती की मौत हो गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पुरवाई और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के समागम से प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम प्रभावित रहेगा। शुक्रवार को बुंदेलखंड और दिल्ली एनसीआर के 12 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं। बारिश और हवाओं के असर से अधिकतम तापमान में गिरावट के भी आसार हैं।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर में ओले के साथ बिजली गिरने के आसार हैं।
प्रदेश में बारिश, आंधी और ओले गिरने से तमाम इलाकों में फसलों को नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम ने प्रभावित जिलों के डीएम को मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण कराने और 24 घंटे के भीतर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद प्रभावित किसानों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया गया है। मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा।
देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद अब मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान, बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। वहीं हिमाचल में बृहस्पतिवार को ओलावृष्टि हुई। विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर जिलों के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है।
मौसम खराब रहने के अलर्ट के बीच बृहस्पतिवार को हिमाचल में बारिश व कई जगह ओलावृष्टि हुई, जबकि मैदानी जिलों में अंधड़ चला। रोहतांग समेत लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई। शिमला, धर्मशाला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू समेत ऊपरी क्षेत्रों में बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि हुई। धर्मशाला में अंधड़ भी चला। उधर, लाहौल-स्पीति में उदयपुर-किलाड़ सड़क पर दरेड़ नाला के पास बुधवार रात हिमखंड गिर गया। इससे सड़क करीब तीन घंटे तक बाधित रही, जिससे दर्जनों वाहन फंसे रहे। ग्लेशियर गिरने से सड़क पर बर्फ के ढेर लग गए हैं। इससे देर रात से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ गया था। ओले गिरने से सेब फ्लावरिंग, गुठलीदार फलों, मटर समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 2 से 4 मई के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






