सरकारी विद्यालय पर अतिक्रमण और दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन! एक पूर्व कर्मचारी ने विद्यालय के कमरे और परिसर पर किया हुआ है अवैध कब्जा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजस्व और और पुलिस विभाग बना हुआ है मुकदिर्शक

मथुरा (आरएनआई) सरकारी जमीनों और जलाशयों पर अवैधकब्जे के तो तमाम मामले देखने को मिलते रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण की जन्म और कीड़ा स्थली मथुरा में एक शिक्षा के मंदिर सरकारी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय के ही रिटायर वरिष्ठ लिपिक के द्वारा एक कमरे को स्टोर और विद्यालय परिसर को अपने निजी प्रयोग के लिए अवैध रूप से कब्जा कर उसमें ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों को रखा हुआ है कब्जारत कमरे पर ताला भी अवैध कब्जेदार ने लगाया हुआ है । ऐसा नहीं है इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय राजस्व विभाग के अलावा पुलिस को न हो भली भाँति जानकारी है।
जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग मै स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जो सरकारी विद्यालय है इस विद्यालय मैं जो हालात बने हुए हैं उनके अनुसार इसी विद्यालय से वरिष्ठ लिपिक दीनदयाल यादव जो वर्षों पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्होंने अपनी दबंगई के चलते विद्यालय के एक कमरे में अपना सामान भरकर ताला लगाया हुआ है वहीं विद्यालय परिसर जिसका खुला मैदान शिक्षारत शास्त्रों के लिए क्रीडा स्थल के रूप में प्रयोग होता है उसके एक बड़े भाग पर दीनदयाल यादव ने ट्रैक्टर ट्राली के अलावा अन्य कृषि उपकरण गोबर के उपले रखकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।
जिसकी वजह से विद्यालय प्रसार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है यह सब विद्यालय परिसर में और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में भी पूरा प्रकरण कैद है।
जानकार सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है इसके बावजूद दीनदयाल यादव का अवैध कब्जा बना हुआ है।
विद्यालय के पास जो पीछे की तरफ जमीन है उसमें गोबर का भंडारण किया हुआ है जो बरसात के मौसम में उसमें से निकलने वाली दुर्गंध से विद्यालय का स्टाफ और पढ़ने वाले बच्चे बुरी तरह परेशान रहते हैं जिसकी वजह से मौसमी बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है।
क्या स्थानीय पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी इस विद्यालय परिसर को अवैध कब्जा मुक्त करने के साथ ही अन्य जो समस्याएं उनसे मुक्ति दिला पाएंगे ।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी करने का प्रयास किया गया प्रधानाचार्य कुछ भी कहने से बचती रही वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क नहीं हो सका।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






