अज्ञात चोरों ने 10 तोला सोने के आभूषणों सहित 20 रुपये की नकदी की पार
कछौना, हरदोई (आरएनआई) कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम तकिया (पतसेनी देहात) में सलमान ड्राइवर के घर से अज्ञात चोरों ने दो मंजिला के कमरे का दरवाजे का ताला तोड़कर व अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व 20 हजार रुपये की नकदी पार कर दी। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी की घटना के खुलासा हेतु टीम गठित कर दी है। तेज तर्रार व ईमानदार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की कार्यशैली के बावजूद अधिकांश पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो पा रहा है। ग्राम सभाओं में पुलिस व आम जनमानस के बीच संवाद हेतु गठित सुरक्षा समितियां कागजों पर चल रही हैं। इस समय वैवाहिक समारोह कार्यक्रम चल रहे हैं। अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण अराजकतत्वों/अपराधियों के हौसले बुलंद है। आम आदमी के अंदर पुलिस कार्यशैली को लेकर काफी अविश्वास है। जिससे कोई आम आदमी अराजकतत्वों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की हिम्मत नहीं उठा पता है। वहीं लोगों में शराब पीने का काफी चलन हो गया है। शराब पीने के कारण काफी आर्थिक नुकसान होता है। जिसकी भरपाई करने के लिए लोग अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं। वही ग्राम सेवाओं के सामाजिक परिवेश में एकाकीपन हो गया है। रविवार की रात कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम तकिया पतसेनी देहात के सलमान ड्राइवर का परिवार घर में सो रहा था। रात में अज्ञात चोरों ने दो मंजिला के कमरे का ताला तोड़कर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर पीड़ित सलमान के अनुसार घर में रखा 10 तोला सोने के आभूषण लॉकेट, झूमर, झाले, अंगूठी, कंगन आदि आभूषणों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये व आधा किलो चांदी कीमत 50 हजार रुपये व 20 हजार रुपये की नकदी की चोरी कर ले गए। परिजन सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने तत्काल इमरजेंसी 112 पुलिस को सूचना दी। उसके बाद कोतवाली कछौना को सूचना दी। कोतवाली कछौना की टीम ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया, सभी बिंदुओं का बारीकी ली। सलमान सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। एक वर्ष से घर में हैं, इस घटना से पीड़ित सलमान की गाड़ी कमाई चोरों ने पार कर दी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






