गुना (आरएनआई) लेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं डॉ०आर.आर माथुर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुना शहर में आर. ओ. वाटर प्लांट के निरीक्षण कर कैम्फर एवं बोतलों से सप्लाई किये जाने वाले पानी के सैंपल जांच हेतु संग्रहित किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कुशमौदा इण्डिस्ट्रयल एरिया स्थित मिकेल वाटर प्लांट एवं सिसोदिया कॉलोनी स्थित बी.एम.एल. आर. ओ. वाटर प्लांट से पानी के सैंपल गुणवत्ता की जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जावेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आर.ओ. वाटर प्लाण्ट संचालकों को खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत साफ सफाई के निर्देश दिये गये और इनके खाद्य लायसेंस/ पंजीयन की जांच की गई ।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मिलावट के विरूद्ध अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैम्पलिंग कार्यवाही निरंतर जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X