जेडीयू नेता नर्मदेश्वर सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर गायघाट से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है, इधर उम्मीदवारी को लेकर भी सभी विधानसभा सीटों पर दावेदारी पेश करने की होड़ भी जोरो पर. वही बुधवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रदेश के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया था, जहा सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने नर्मदेश्वर सिंह का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, बताया गया की बिहार जेडीयू के कई नेताओ को मुख्यमंत्री के द्वारा पार्टी के लिए सदा समर्पित रहने वाले वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया है. जिसमे नर्मदेश्वर सिंह भी शामिल रहे.
वही नर्मदेश्वर सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात के दौरान गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की रुचि नीतीश कुमार के समक्ष रखा. साथ ही खुद को विधानसभा क्षेत्र में बेहतर उम्मदीवार बताते हुए जीत को लेकर दावा भी पेश किया?. हालाकि टिकट के बागदौर को लेकर अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, क्योंकि एनडीए के घटक दल में कई पार्टी है, जिनके नेताओं के द्वारा गायघाट से खुद को बेहतर उम्मदिवार के रूप में जनता और पार्टी सुप्रीमो तक अपनी बात पहुंचाने की भी होड़ लगी हुई है. हालाकि अब तो आने वाला समय ही बतायेगा की गायघाट सीट, बीजेपी के कोटे में जाएगी या जेडीयू या एलजेपी (रा) के कोटे में.
सीएम से मुलाकात के बाद नर्मदेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह सभाग्य की बात है की आज मुख्यमंत्री के द्वारा मुझे सम्मानित किया, इस दौरान मैंने मुख्यमंत्री से गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की रुचि भी जाहिर किया हूं. क्योंकि गायघाट से चुनाव लड़ने की तैयारी मैं पूर्व से ही कर रहा था. मैने चुनाव की तैयारियों को लेकर भी नीतीश कुमार को अवगत कराया हूं
What's Your Reaction?






