जाली नोट को खपाने वाले दो आरोपी मय जाली नोट ओर उपकरणों के पुलिस के हत्थे चढ़ें 

May 21, 2025 - 19:34
May 21, 2025 - 19:39
 0  162
जाली नोट को खपाने वाले दो आरोपी मय जाली नोट ओर उपकरणों के पुलिस के हत्थे चढ़ें 

गुना (आरएनआई) 21 तारीख को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरिपुर रोड़ ओवरब्रिज के नीचे दो संदिग्ध लोग जाली नोट खपाने का प्रयास कर रहे है।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा  तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली चंद्रप्रकाश चौहान को निर्देशित किया मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कोतवाली थाना पुलिस टीम पहुंची जहां पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को अभिरक्षा मे लेकर उनसे पूछताछ की गई एवम उनकी  तलाशी ली गई ,पूछताछ मे दोनो आरोपियों ने अपना  नाम  अविनाश कलावत एवं नितेश रघुवंशी बताया , तलाशी लेने पर अविनाश कलावत के पास से 200-200  रुपए के दो नकली नोट एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए साथ ही नितेश रघुवंशी से 100-100 रूपए  के दो नकली नोट एक मोबाइल फोन बरामद हुआ ।

उक्त  नकली नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य  आरोपी गणों के साथ मिलकर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छपते थे और यह नकली नोट लेकर बाजार में चलाने के लिए जाते थे । दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 304 / 25 की  धारा 178,179,180,181  बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है । कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो गिरफ्तार आरोपियो  से उनके अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है  । आरोपी अविनाश कलावत के कब्जे से जप्तमोबाइल के डटा से अवैध लेन देन के सम्बंध मे कई सारे अवैध बेंक अकाउंटस मिले है जिनके विरुद्ध नेसनल सायबर पोर्टल पर 100 से ज्यादा सायबर शिकायतें दर्ज है । 

जप्त मशरुका –
200-200  रुपए के दो नकली नोट
100-100 रुपए  के दो नकली नोट 
3 मोबाइल फोन 
एक एचपी कंपनी का कलर प्रिंटर 
पेपर काटने की कैंची 
नकली नोट बनाने का सफेद कागज 
एक स्केल 
नोट छापने का ईंक 

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री चंद्र प्रकाश चौहान ,उप निरीक्षक सतीश सरवैया प्रधाना आरक्षक दीपक तोमर ,प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा ,आरक्षक इरशाद खान ,आरक्षक जितेंद्र वर्मा आरक्षक विनय धाकड़ ,आरक्षक दीपेश रावत आरक्षक आदित्य गौरव ,आरक्षक आलोक रघुवंशी ,आरक्षक अंकित रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0