ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भंडारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कछौना, हरदोई (आरएनआई) ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को कछौना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह भंडारा, शर्बत प्याऊ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से हनुमान जी का पौराणिक मंदिर बाबा लंगड़े दास मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राहगीरों की सेवा भाव के लिए कछौना कस्बा में बाबा लंगड़े दास मंदिर पर प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम सेमरा कला भूपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू, अरविंद सिंह केनिशू), जितेंद्र कुमार सिंह (जीतू), डॉक्टर अमरेंद्र सिंह शांति डेंटल क्लिनिक, सौरभ वैश्य, सुधीर सिंह, शिक्षक लाल बहादुर सिंह की तरफ से भंडारा बूंदी मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया। कछौना गैस सर्विस के संचालक प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, अंकित शुक्ला की तरफ से छोला चावल भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया।
वरिष्ठ सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी डॉक्टर एस०पी० सिंह, भाजपा नेता अनूप दीक्षित, प्रमोध गुप्ता, आदित्य गुप्ता, हर्षित गुप्ता, राजेश गुप्ता, गौरव गुप्ता की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामाजिक कार्यकर्ता ओ०पी० राठौर, आयुष सिंह, विकास गुप्ता, लप्पू सिंह, रमन सिंह की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया। अभिनव ब्रदर्स की तरफ से अभिनव सिंह, योगेंद्र सिंह, शिवम मिश्रा की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया। मंसूरी मार्केट में रंजीत बेकरी सहित व्यापारियों ने भंडारा का आयोजन किया। इस माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मानने की परंपरा है, हनुमान जी पूजा का विशेष पौराणिक महत्व है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। लोग एक दूसरे के साथ बिना भेदभाव, जाति-पाति से दूर, गरीबी अमीरी से दूर प्रेम भाव से एक दूसरे मिलजुलकर खुशी-खुशी के साथ शर्बत छोला चावल पूड़ी सब्जी खिलाते पिलाते हैं। लंगड़े दास बाबा के पुजारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया हनुमान जी की पूजा अर्चना से सभी क्लेश मनुष्य के दूर हो जाते हैं। यहां मंगल सर्व मंगलकारी रहता है। पूरे दिन कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में भंडारे व शर्बत वितरण की धूम रही। बुजुर्ग पुरुष महिलाएं बच्चों ने पूरा आनंद उठाया। पूरा वातावरण आध्यात्मिक वातावरण से गुंजायमान हो गया। इस विषय गर्मी में ठंडा शर्बत व प्रसाद पाकर राहगीरों ने काफी राहत की सांस ली।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






