कलेक्‍टर के नवाचार ‘मोबाइल कोर्ट’ के माध्‍यम से भूमि संबंधी मामलों का किया जा रहा है त्‍वरित समाधान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तैनात सैनिक के भूमि संबंधी मामले का कलेक्टर गुना द्वारा करवाया गया संतुष्टिपूर्वक निराकरण

May 20, 2025 - 22:45
May 20, 2025 - 22:51
 0  54
कलेक्‍टर के नवाचार ‘मोबाइल कोर्ट’ के माध्‍यम से भूमि संबंधी मामलों का किया जा रहा है त्‍वरित समाधान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तैनात सैनिक के भूमि संबंधी मामले का कलेक्टर गुना द्वारा करवाया गया संतुष्टिपूर्वक निराकरण

गुना (आरएनआई) गुना जिले में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में नवाचार ‘मोबाइल कोर्ट’ के माध्यम से भूमि संबंधी मामलों का त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण किया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत हाल ही में जम्मू-कश्मीर सीमा पर भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तैनात सैनिक  मनोज धाकड़ के भूमि विवाद का प्रभावी समाधान किया गया।

सैनिक मनोज धाकड़, निवासी मुहालपुर, ने ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया था कि ग्राम छावनी स्थित सर्वे नंबर 1033/4 की पारिवारिक भूमि पर पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्री कन्याल ने तहसीलदार गुना नगर को निष्पक्ष जांच और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार गुना,नायब तहसीलदार नरेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक और ग्राम छावनी के पटवारी की एक टीम गठित की। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 15 मई 2025 को सीमांकन की कार्यवाही की गई। सभी मेडियों (सीमावर्ती कृषकों) की उपस्थिति में भूमि का स्पष्ट सीमांकन करते हुए हरीसिंह धाकड़ (पिता मनोज धाकड़) को उनकी चतुर्थ सीमा समझाकर काबिज कराएगा

जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष समाधान की सैनिक मनोज धाकड़ व उनके परिवार ने सराहना की और कलेक्टर सहित प्रशासनिक टीम के प्रति आभार प्रकट किया। मोबाइल कोर्ट की यह पहल ना केवल आमजन के लिए राहतदायक सिद्ध हो रही है, बल्कि हमारे सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों के परिजनों को भी त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0