डीआईओएस मथुरा लगा रहे सरकार को चूना, विद्यालय में छात्र संख्या मानक किए दरकिनार, नवीन संविदा कर्मियो को मई में करा रहे कार्यभार ग्रहण, सविदाकर्मियों को नहीं मिलता जून का मानदेय

मथुरा (आरएनआई) जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा की कार्यशैली नित्य नए इस प्रकार के काम अमल में ला रही है कि वह सरकार की निगाह में बने रहें। लेकिन काम करने का उनका तरीका चर्चा में बना रहता है। पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उनके कार्यालय का अनेकों बार निरीक्षण किया गया था और सख्त हिदायतें दी जाती रही थी वर्तमान में निरीक्षण व मॉनिटरिंग न होने के कारण मनमर्जी चल रही है।
विधालय में गर्मी की छुट्टी होने में कुछ ही दिन बचे हैं रवींद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा ने दिनांक 7 मई को पत्र निकाल कर एडेड माध्यमिक विद्यालय को आदेशित किया है कि वर्ल्ड क्लास सर्विस लिमिटेड द्वारा 131 संविदा पर नियुक्त सेवकों को कार्यभार ग्रहण कराए। उन्हे भी यह जानकारी है कि मई में गर्मी की छुट्टियां हो जाती हैं और जुलाई माह में विद्यालय खुलते हैं मानव संपदा पोर्टल और यू डायस पर नवीन सत्र की छात्र संख्या है जनपद के अनेकों एडेड माध्यमिक विद्यालय में एक सौ कम छात्र संख्या वाले विधालय में अनेकों संविदा कर्मियों नियुक्त कर दिया गया है जो मानकों के विपरित ओर सरकारी कोष का दुरुप्रयोग है। एडेड माध्यमिक विद्यालय में सरकारी पॉलिसी के अनुसार जून माह का मानदेय नहीं दिया जाता है । सपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, सुभाष पाल, सिम्मी बेगम ने रवींद्र सिंह के खिलाफ उनकी कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है कि वह किस प्रकार बेरोजगार युवाओं का शोषण कर रहे हैं संविदा कर्मियों को पिछ्ले अनेकों माह का मानदेय नहीं दिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






