पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के पास 30-35 धमाके, रेड अलर्ट जारी
ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी। पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है।

चंडीगढ़ (आरएनआई) भारत-पाकिस्तान की युद्ध की आहट के बीच रोडवेज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज ने शुक्रवार से पंचकूला, कालका से कटरा और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में जाने वाली बसों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही वीरवार को वहां गई हुई बसें भी वापस लौट चुकी हैं। सुबह 6 बजकर 10 मिनट और 7 बजकर 40 मिनट पर पंचकूला से जालंधर होते हुए अमृतसर जाने वाली दो बसों का संचालन बंद किया गया है। इसके अलावा बटाला की बसें भी बंद दी गई हैं। वहीं कालका से कटरा के बीच जाने वाली बस का संचालन भी बंद है। इस बस को वीरवार को होशियारपुर से लौटा दिया गया था।
पठानकोट के गांव सुंदरचक अड्डे में पाकिस्तान द्वारा हमले के दौरान मिसाइल बम फेंका गया।
पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन की तरफ करीब 30-35 धमाके हुए हैं। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह छह बजे बजे तक पठानकोट में करीब 60 से 70 धमाके नोट किए गए हैं, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी यह भी सामने आई है कि माजरा में मिले ड्रोन के मलबा का कुछ हिस्सा पठानकोट एयरवेज में भी गिरा है हालांकि इसको किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट नहीं किया। पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरदासपुर और बटाला में भी सायरन बज रहे हैं।
रेलवे विभाग की ओर से आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलाई गई है जो जम्मू से दिल्ली तक चलेगी। इसी बीच जम्मू और पठानकोट से भारी संख्या में सेना अधिकारियों के परिवार सदस्य और बाहरी राज्यों से आए लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। पठानकोट रेलवे कैंट स्टेशन में आज यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला है और रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि लोग जनरल डब्बे की बजाए ऐसी में ही घुसने लगे। सुबह से शाम तक दो ट्रेनें फुल होकर चली गई है।
मानसा के गांव मल सिंह वाला में आधी रत मिसाइलनुमा चीज गिरी, जिसने खेतों में तबाही मचा दी। इससे बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद सारा गांव जाग उठा। जहां मिसाइल गिरी, वहां तूड़ी को आग लग गई और गहरा गड्ढा पड़ गया। किसी तरह का कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते की पुलिस व प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे। गांव मल सिंह वाला के सरपंच जसपाल सिंह व पूर्व पंच दर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब सवा 2 बजे गांव में एकदम रोशनी हुई। खेतों में धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। तूड़ी को आग लग गई और करीब पांच फीट तक गहरा गड्ढा पड़ गया। मौके पर एसडीएम बुढलाडा गगनदीप सिंह, डीएसपी पुशपिंदर सिंह, डीएसपी सिकंदर सिंह चीमा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचर जांच में जुट गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






