बजरंग दल हाथरस के कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु पहुंचे छर्रा अलीगढ़
हाथरस (आरएनआई) बजरंग दल के लगभग 15 की संख्या में कार्यकर्ताओं को हर्षित गौड विभाग सह संयोजक के नेतृत्व में हाथरस बस स्टैंड से कार्यकर्ताओं को प्रीत वस्त्र पहिना कर शुभकामनाओं के साथ छर्रा हरिगढ़ के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर हर्षित गौड़ ने बताया कि छर्रा में प्रांत का बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग 25 मई से 1 जून तक चलेगा।
जिसमें हाथरस से 15, सिकंद्राराऊ से 5सासनी से 7 और दिनांक 25तक लगभग 30से 40की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचेंगे प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को सेवा, सुरक्षा और संस्कार के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा, तथा त्रिशूल दीक्षाऔर शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस अवसर पर कपिल जी जिला संगठन मंत्री कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष, पदम सिंह जिला उपाध्यक्ष, अनमोल जी अनेक पदाधिकारी द्वारा भारत माता के जय घोष जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगबली, हर हर महादेव, जयकारा लगाते हुए छर्रा के लिए बस द्वारा प्रस्थान किया वर्ग में अमरदीप, तरुण,वंश,शिवांग, भूपेंदर,हर्षित, दक्ष,राहुल,गोपाल,सतेंद्र,अंश,अंकित सुमित नैतिक राहुल अन्य कार्यकर्ता गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






