मोहन कैबिनेट सम्पन्न, लिए गए कई अहम फैसले, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

इंदौर (आरएनआई) मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में आज मंगलवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और अधिकारी लाल बाग पैलेस से राजवाड़ा इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर आए।
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रीफिंग की । हालांकि कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले के चलते मंत्री विजय शाह बैठक में शामिल नहीं हुए।बता दे कि 1945 में राजवाड़ा के इसी दरबार हाॅल में यशवंतराव होलकर ने अपने मंत्री परिषद की अंतिम बैठक की थी, उसके बाद यह पहला मौका है जब एमपी की मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक की।
मोहन कैबिनेट बैठक फैसले
इंदौर में अहिल्याबाई पर एकल कविता पाठ सहित अन्य कार्यक्रम होंगे ।
राहगीरों के घायलों के लिए एक नई राहवीर योजना लांच करने की घोषणा की गई है। इसमें यदि अब कहीं भी एक्सीडेंट होगा, जो भी राहगीर घायल को अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सम्मान के रूप में दिए जाएंगे।व्यक्ति को 108 एंबुलेंस को सूचना देना होगी।
इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके चैयरमेन होंगे। ये प्राधिकरण शहरों के व्यवस्थित विकास में सहयोग करेगा। दो संस्थाओं के बीच में गैप भरने का काम करेगा प्राधिकरण स्वच्छ भारत मिशन आने के बाद बंद किए गए मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी जिलों को सफाई के लिए मशीनें और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के सपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए पहले चरण में 277 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बाद में इसकी राशि और बढ़ाई जाएगी।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जरूरतमंद व्यक्ति बैंक ब्याज से 1 हजार रुपए प्रतिवर्ष की छूट दी जाएगी। योजना में 100 करोड़ का प्रावधान है। इस योजना में युवा, महिलाएं सभी लोग सम्मिलत हो सकेंगे।महिला-पुरुषों को रोजगार देने में सहायक होगा।
773 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर का MY हॉस्पिटल बनेगा अत्याधुनिक।मध्य भारत के मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगी राहत।
महिलाओं युवाओं के Skill Development लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान।
ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ के आस पास 2100 करोड़ रूपये से विकास का प्रावधान। लाइब्रेरी रिसर्च सेंटर आदि बनाने पर विचार ।
राजवाड़ा परिसर के दरबार हाल के संरक्षण एवं पुनर्स्थापना पर 11.21 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री इस विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया।
31 मई को मध्य प्रदेश आएंगे मोदी
लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के 300वें जयंती वर्ष के अवसर पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।
पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए आवास बनाएंगे।
भोपाल से इंदौर मेट्रो का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे। दतिया और सतना के एयरपोर्ट लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे।
कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, इसमें भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय भी सहयोग करेगा।
कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी प्रस्तावित है।
20 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इंदौर, उज्जैन, महिदपुर, ग्वालियर, भोपाल और बैतूल में नाटक, कवि सम्मेलन और एकल कविता पाठ जैसे कार्यक्रम होंगे। प्रसिद्ध “मानतीती योगिनी अहिल्या” नाटक को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






