हिन्दू संगठनों की मांग पर पुलिस ने घर से गायब युवती को लिया अभिरक्षा में, कराए जायेंगे कोर्ट में बयान
कायमगंज /फर्रुखाबाद (आरएनआई) नगर के एक मोहल्ले की युवती अपने घर से मंदिर जाने का बहाना कर निकली थी किन्तु लौट कर वापस ना आने पर युवती के परिजनों ने छपट्टी मोहल्ला निवासी तईयव मंसूरी व उसके साथी निहाल पर युवती को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले जाने का आरोप लगा दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी । कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली थी। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे थे और युवती की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस टीमों को आरोपितों की तलाश में लगाया गया। इसी दौरान कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए फर्रुखाबाद बस स्टेंड से युवती को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहींपुलिस के अनुसार नामजद आरोपियों की तलाश जारी है उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






