अब भारत पाक वार पर खेला जा रहा सट्टा, आईपीएल पर पर की तोड़ सत्ता खिलाड़ियों ने निकाली, पुलिस और एल आई यू कि आँखें क्यों बंद 

May 9, 2025 - 13:07
May 9, 2025 - 13:07
 0  594
अब भारत पाक वार पर खेला जा रहा सट्टा, आईपीएल पर पर की तोड़ सत्ता खिलाड़ियों ने निकाली, पुलिस और एल आई यू कि आँखें क्यों बंद 

मथुरा (आरएनआई) किक्रेट एक मनोरंजन का खेल है जिसमें जीत हार होती हैं चाहे तो देश के मध्य मैच हो, आई पी एल के मैच हो, रणजी मैच हो या गली मोहल्लों के मैच हो या अन्य कोई। लेकिन मनोरंजन को लोगो ने एक गंदा धंधा बना लिया और इस धंधे का नाम है किकेत का सट्टा। वर्तमान में आई पी एल क्रिकेट के मैच देश में चल रहे थे उस पर भारत पाक वार के कारण ब्रेक लगने की सभवना को देखते हुए सट्टे के खिलाड़ियों ने तीन दिन से इस ओर अपना रुख करने की जानकारी प्रकाश में आ रही हैं दो दिन पहले इस बात पर खाई बाड़ी हुई की वार कोन सी तारीख से शुरु होगा और इसके खिलने वालों ओर खेलने वालों ने जमकर सट्टा लगाया। भारत पाक वार को लेकर नित्य नए दांव लगाए जा रहे हैं और खेलने वाले दांव खेल रहें हैं  जिसमे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं और आबाद धंधा करने वाले हो रहे है ।


आइए बताते हैं यह व्यपार चलता कैसे है और किन क्षेत्रो में व्यापक रूप से फैला हुआ है मथुरा जनपद में चल रहा हैं बुकी जिस में रुपया लगाने वाला एक साधारण व्यक्ति होता है। फोन के माध्यम से  सट्टे का लगान होता है। पैमेंट लेने व देने बुकी का व्यक्ति आता है जाता है। टी वी पर देख कर लोग सट्टा लगाते हैं। शहर मथुरा में चौक बाजार, स्वामी -घाट, छता-बाजार , गोविन्द नगर, गोकुल रेस्टोरेंट वाले मार्ग पर, राधेश्याम कालौनी इत्यादि जगह ये कारोबार फल फूल रहा है जो व्यक्ति बुक चलाते हैं वह कुछ परसेंट पुलिस प्रशासन को भी देते हैं। करोड़ों का लेन-देन होता है । अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस धंधे को सरंक्षण किसका मिला हुआ है पुलिस का, क्षेत्रीय नेताओं का या अन्य किसी का। सबिधित थाना क्षेत्र के बीट देखने वालो को आखिर क्यों नहीं पता है । यह भी सत्य है कि उनको तब तक नही पता होता हैं जब तक क्रिकेट के सट्टे के कारण जब कोई आत्मा हत्या न कर ले। पूर्व में भी इस प्रकार के मामले हुए तब कुछ दिन सख्ती बरते थी।  थाना कोतवाली, थाना गोविंद नगर, थाना रिफायनरी, थाना हाईवे, थाना चाता कोसी कलां क्षेत्र में  सट्टा काफी खेला जाता हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: 
https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0