अमृत भारत स्टेशन योजना: एयरपोर्ट जैसा सपना, टपकता हुआ प्लेटफॉर्म हकीकत!
गुना (आरएनआई) ये है गुना का रेलवे स्टेशन पाँच साल पहले एयरपोर्ट की तर्ज पर यहाँ करोड़ों रुपये की तरह बहाया और अब यहाँ केवल पानी बह रहा है।
27 मई 2025 को शाम 07:01 बजे प्लेट फॉर्म पर टपकते पानी का नजारा क़ैद किया है।
ये नजारा तब है जब केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल विकसित और आधुनिक रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है।
गुना का प्लेटफार्म नंबर एक का नजरा इस तरह के विकास को लेकर ही शायद व्यंगकार हरिशंकर परसाई साहब ने ये रचना लिखी है- उन्होंने कहा- 'इंडिया इज ए ब्यूटीफुल कंट्री।' और छूरी-कांटे से इंडिया को खाने लगे।
जब आधा खा चुके, तब देशी खानेवालों ने कहा- 'अगर इंडिया इतना खूबसूरत है, तो बाकी हमें खा लेने दो। तुमने इंडिया खा लिया, बाकी बचा भारत हमें खाने दो।'
यह बातचीत 1947 में हुई थी। हम लोगों ने कहा- 'अहिंसक क्रांति हो गयी।' बाहरवालों ने कहा- 'यह ट्रांसफर आफ पॉवर है- सत्ता का हस्तांतरण।'
मगर सच पूछो तो यह ट्रांसफर ऑफ डिश हुआ। थाली उनके सामने से इनके सामने आ गयी। वे देश को पश्चिमी सभ्यता के सलाद से खाते थे, ये जनतंत्र के अचार के साथ खाते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






