उपायुक्त ने जिले में कक्षा 10वीं के टॉपरों को किया सम्मानित
उपायुक्त ने पूरा दिन बच्चों के साथ बिताया और उनमें जिम्मेदारी की भावना पैदा की। (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए मशहूर डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमती साक्षी साहनी ने दसवीं कक्षा के नतीजों में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ पूरा दिन बिताकर उनके सपनों को नई उड़ान दी तथा उनमें नया जोश भर दिया। जिन बच्चों को केवल अपने घर से स्कूल तक का रास्ता ही पता है, उन्हें आज उपायुक्त के साथ बैठकर कार्यालय का काम करने, लोगों की समस्याएं सुनने, उपायुक्त से बातचीत करने तथा कार्यालय की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में जानने का अवसर मिला। आज की यात्रा ने बच्चों में आशा का संचार किया है, जिनमें श्री गुरु रामदास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जिन्होंने दसवीं कक्षा में 97.84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट बाबा दीप सिंह की मिहरप्रीत कौर ने 99.38 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तथा गुरु गोबिंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अर्नूरबीर कौर ने 98.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। साधारण घरों से आए ये बच्चे, उनके शिक्षक और अभिभावक जब उपायुक्त के निमंत्रण पर पहले कार्यालय और फिर उपायुक्त के घर दोपहर के भोजन के लिए गए तो उनके चेहरों पर जो खुशी थी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। श्रीमती साहनी ने बच्चों को डिप्टी कमिश्नर बनने की यात्रा, इसके लिए उन्हें की गई कड़ी मेहनत और पद की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए विषय चुनने और अध्ययन करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु भी साझा किए। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये ऐसे गुण हैं जो आपको जीवन भर सफलता के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने बच्चों से नई पीढ़ी और आज के साथियों के विचार भी सुने, ताकि इस पीढ़ी के बच्चों में उभर रहे नए विचारों की पहचान की जा सके।
उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी उन्हें हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का वादा किया।
डिप्टी कमिश्नर ने इन बच्चों को अपने घर बुलाया और साथ में दोपहर का भोजन किया। वापस लौटने पर उन्होंने बच्चों को बहुमूल्य पुस्तकें दीं तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






