कलेक्टर श्री कन्याल की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने नेशनल वाटर मिशन के तहत गुना जिले में जल संरक्षण व प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि जिले से मिले सकारात्मक फीडबैक के चलते राष्ट्रीय स्तर पर गुना जिले की प्रशंसा की गई है। बैठक में पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पर चर्चा की एवं इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग इस तरह से कार्य करें कि उनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो सके। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को परिणाम आधारित कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए।
खाद वितरण प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाने हेतु टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि एक ही परिवार को एक से अधिक बार खाद न दी जाए साथ ही ब्लैक मार्केटिंग में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित रहे। एक बार में अधिकतम 5 बोरी खाद दिए जाने की सीमा तय की गई है।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में खनिज विभाग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसे 100% लक्ष्य पूर्ति पर सराहा गया। उन्होंने लगातार शिकायतें नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकीय सुविधाओं में कमियों को लेकर सिविल सर्जन का 07 दिवस का एवं सहायक अस्पताल प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को पहले वेतन कटौती, फिर वेतनवृद्धि रोकने एवं अंततः निलंबन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में दवाइयों की उपलब्धता और सामान्य चिकित्सकों के शिविर आयोजन के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त पेंशन संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 41 विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली प्रारंभ की जा चुकी है, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और गति आएगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






