गाड़ी छोड़ने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहे सूबेदार व आरक्षक पकड़ाए, लोकायुक्त रीवा ने की कार्रवाई

Mar 28, 2023 - 22:30
 0  675
गाड़ी छोड़ने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहे सूबेदार व आरक्षक पकड़ाए, लोकायुक्त रीवा ने की कार्रवाई

रीवा। गाड़ी छोड़ने को लेकर 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत ले रहे प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी एवं आरक्षक अमित सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ ट्रेप किया है। लोकायुक्त संगठन द्वारा कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद सूबेदार सहित आरक्षक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी अपने हमराह अमित सिंह के साथ मिलकर गत दिनों पकड़ी गई बोलेरो जीप छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत शिकायत कर्ता नवल किशोर रजक पुत्र गोमती प्रसाद रजक उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर लोकायुक्त संगठन में दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ द्वारा शिकायत की जांच कराई गई जांच में शिकायत सही पाई गई। मंगलवार की देर शाम आठ बजे तक रीवा यातायात थाना के समीप सूबेदार दिलीप तिवारी व आरक्षक अमित सिंह को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। बताया गया है कि उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा की जा रही है। 

रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की धाकड़ कार्रवाई से यातायात थाना प्रभारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए यातायात थाना प्रभारी और अमित सिंह को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा तो कर दिया है लेकिन इस घटना से पुलिस की साख पर एक बार फिर रिश्वतखोरी का दाग ऊभर आया है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की कार्रवाई तो जारी रहेगी लेकिन आरोपित यातायात थाना प्रभारी और आरक्षक को जल्द ही जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबन आदेश थमाया जा सकता है। जिसके बाद आरोपित पुलिस कर्मियों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow