मातृ शक्ति ने निकाली सेना के सम्मान में भारत भक्ति तिरंगा यात्रा
गुना (आरएनआई) ऑपरेशन_सिंदूर की सफलता एवं वीर जांबाज़ सैनिकों के सम्मान में जिले की सकल मातृ शक्ति द्वारा मंगलवार को भारत भक्ति #तिरंगा_यात्रा" निकाली गई। *तिरंगा यात्रा शास्त्री पार्क गुना से प्रारंभ होकर लक्ष्मीगंज, सराफा बाजार, हाटरोड़ से होती हुए नगर पालिका हनुमान चौराहा पर पहुंची जहां पर राष्ट्र गान के हुआ तत्पश्चात भारत माता के सम्मान में नारे लगाकर यात्रा का समापन किया गया। तिरंगा यात्रा का सर्व प्रथम शास्त्री पार्क गुना पर वक्ताओं ने सेना के शौर्य की गाथा को बताया साथ ही मातृ शक्ति की बहनों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत रिटायर कर्नल भानु प्रताप सिंह , सैनिक कल्याण बोर्ड से कैप्टन महावीर सिंह का सम्मान किया गया। इसके बाद शास्त्री पार्क पर भारत माता की आरती की गई तपश्चात सेना का सम्मान में आयोजित तिरंगा रैली प्रारंभ हुई। तिरंगा रैली में उपस्थित मातृ शक्ति ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय कारे लगाएं ओर सेना के सम्मान में सेना का मनोबल बढ़ाया।
तिरंगा यात्रा में सर्व समाज की बहने रही उपस्थित
तिरंगा यात्रा में बग्गी पर भारत माता की झांकी रही। आगे आगे छात्र छात्राओं सहित कतार बद होकर मातृ शक्ति ने प्रतिनिधित्व कर पहलगाम घटना पर भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ बदला लेने पर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया, यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की बहने, समाज जनों एवं दिव्यांग जनों सहित विचार परिवार बहनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की बहनों ने सहभागिता की। यात्रा के समापन पर एडवोकेट आशा किरण कौर ने सफल ओर एतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर सर्व समाज की बहनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें धन्यवाद देना था
इसी के साथ ही देश की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देना था। सभी वर्गों की बहनों ने सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण थी कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






