अब श्री रामलीला नाट्य कला मंदिर से पहचानी जाएगी चौक की बाल रामलीला

Aug 28, 2023 - 14:06
 0  1.4k
अब श्री रामलीला नाट्य कला मंदिर से पहचानी जाएगी चौक की बाल  रामलीला

 शाहाबाद हरदोई । श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की एक आवश्यक बैठक घूंघट मैरिज हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक विनोद प्रकाश गुप्ता द्वारा की गई। मेला कमेटी की बैठक में आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने के बाद कमेटी में सर्वसम्मत से कुछ आमूल चूल परिवर्तन किए गए। बैठक का शुभारंभ मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता के व्यक्तव्य से हुआ। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने पिछले वर्ष के आय और व्यय का बजट प्रस्तुत किया जिसमें मेला कमेटी को लगभग ₹50000 की बचत हुई। तत्पश्चात मेला कमेटी के संस्थापक राजेश वर्मा की संस्तुति के बाद कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक का नाम बदलकर श्री रामलीला नाट्य कला मंदिर कमेटी चौक करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मत से ध्वनमति के साथ पारित किया गया। इस बार मेला आयोजन में बजट ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई। बैठक में अयोध्या की रामलीला कमेटी मंडल पार्टी से रामलीला मंचन करने का निर्णय लिया गया । समिति द्वारा बताया गया कई पार्टियों से रामलीला मंचन की बातचीत चल रही है लेकिन अभी बात फाइनल नहीं हो पाई है। जल्द ही इस पर मोहर लग जाएगी। कुछ सदस्यों ने रामलीला की शोभायात्रा अल्लाहपुर तिराहा से निकालने की मांग रखी परंतु सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परमिशन न दिए जाने की बात सामने आई। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा प्रशासन से नए रूट पर शोभायात्रा निकालने के लिए स्वीकृत को लेकर बात की जाएगी। अगर परमिशन मिल जाती है तो अल्लाहपुर तिराहा से शोभा यात्रा का प्रदर्शन संभव हो सकता है। बैठक में मेला कमेटी में अतुल गुप्ता, गौरव सूरी, विशाल गुप्ता, बेदराम राजपूत, रामचंद्र गुप्ता आदि नए सदस्यों को जोड़ा गया। इस बार 51 वीं रामलीला के सफल मंचन को लेकर बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी और सदस्यों में उत्साह दिखा। सभी ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में संजय मिश्रा, डॉ मुरारी लाल गुप्ता, अभय सिंह, मनीष रस्तोगी, ज्ञानेंद्र अवस्थी, विनोद गुप्ता, मनोज राठौर, रामचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0