आगरा: बीएड की परीक्षा में नकल करतीं तीन छात्राएं पकड़ीं, मोबाइल से देखकर लिख रहीं थीं उत्तर
आरबीएस कॉलेज के आंतरिक सचल दल ने छापा मारा। यहां नकल करते हुए तीन छात्राएं पकड़ी गईं। ये छात्राएं मोबाइल से देखकर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिख रहीं थीं।

आगरा (आरएनआई) डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षा में शुक्रवार को आरबीएस नोडल केंद्र पर आंतरिक सचल दल ने तीन छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा। दो छात्राएं मोबाइल में देखकर उत्तर लिख रहीं थीं जबकि तीसरी छात्रा नकल सामग्री लेकर आई थी।
विधि और बीएड की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से नोडल केंद्र पर शुरू हुई हैं। आरबीएस नोडल केंद्र पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे की पाली में बीएड की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा कक्ष में चेकिंग के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। मोबाइल परीक्षा कक्ष के बाहर रखवा लिए गए थे। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद आंतरिक सचल दल परीक्षा कक्ष में पहुंचा। सचल दल को तीन छात्राओं पर शक हुआ। उनकी चेकिंग कराई गई, बीडीएम महाविद्यालय फतेहाबाद की दो छात्राओं के पास मोबाइल था। छात्राएं कपड़ों में मोबाइल छिपाकर लाई थीं और परीक्षा के दौरान इससे नकल कर रहीं थीं।
श्यामाश्याम टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज की छात्रा कागज पर उत्तर लिखकर लाई थी। प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव के अनुसार, वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो. परमेश पाल के निर्देशन में आंतरिक सचल दल ने छात्राओं के मोबाइल और नकल सामग्री जब्त कर विश्वविद्यालय को सौंप दी है। मोबाइल की जांच से पता चलेगा कि नकल कैसे की जा रही थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






