उत्तर भारत में झुलसा रही गर्मी, पूर्वोत्तर में हो रही बारिश; जैसलमेर में 48 डिग्री पर पहुंचा पारा
उत्तर भारत जहां लू और भीषण गर्मी से तप रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी तट पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी और तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं।

नई दिल्ली (आरएनआई) भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग दिख रहा है। एक तरफ जहां उत्तर भारत प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में प्री-मानसून गतिविधियों के कारण झमाझम बारिश हो रही है।अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है।
अगले सात दिनों के दौरान पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल) में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 25 मई को मध्य महाराष्ट्र, 25-26 मई को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश हो सकती है। वहीं, 27 मई तक राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जहां शुक्रवार को सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री, बीकानेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.7 डिग्री और चूरू में 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
दक्षिण कोंकण और गोवा तट के पास अरब सागर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब एक डिप्रेशन में बदल चुका है, जो अगले 24 घंटों में उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा और अधिक तीव्र हो सकता है। इस कारण गोवा, कोंकण और तटीय कर्नाटक में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और 204.5 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






