पाकिस्तान: प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद भीड़ ने गृह मंत्री के घर में लगाई आग; सिंध में नहीं रुक रही हिंसा
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने अब बड़ा रूप ले लिया है। दो प्रदर्शनकारियों की मौत ने जनाक्रोश को और बढ़ा दिया, जिसके चलते हिंसा फैली और प्रांत के गृह मंत्री के घर को भी निशाना बनाया है।

इस्लामाबाद (आरएनआई) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हालात बद से बदतर होते जा रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में नौशेह्रो फेरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार का घर जला दिया। यह घटना सिंध प्रांत के मोरो तालुका में नेशनल हाईवे पर हुई, जहां एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता छह नहरों और कॉर्पोरेट खेती के खिलाफ धरना देने वाले थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और देखते ही देखते झड़प हिंसक हो गई।
एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान इरफान लाघारी और जाहिद लाघारी के रूप में हुई है। जबकि दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर से खून बहता देखा गया, जिसे अस्पताल में भी इलाज नहीं मिला और उसे बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रकों में आग लगा दी, जिनमें एक तेल टैंकर भी था। कुछ ट्रकों से यूरिया की बोरियां लूट ली गईं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हिंसा बढ़ने के बाद गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घर के कमरों और फर्नीचर को जला दिया गया। एसी की बाहरी यूनिट को छत से नीचे फेंक दिया गया। हालात तब काबू में आए जब मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी पहुंचे और हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस मौके पर जलते घर से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आया।
इस प्रदर्शन के चलते नेशनल हाईवे पर दोनों ओर का ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा। इस दौरान एक पेट्रोल पंप के मैनेजर के कमरे में घुसकर नकदी भी लूटी गई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को डंडों से मारते और गालियां देते नजर आ रहे हैं। वहीं, पुलिसकर्मी भी हवाई फायरिंग और आंसू गैस का इस्तेमाल करते दिखे।
इस घटना के बाद नवाबशाह और सुक्कुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। वहीं कई राष्ट्रवादी दलों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस की ज्यादती के कारण हिंसक हो गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






