पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि; मोदी-खरगे समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली (आरएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, सचिन पायलट ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल ने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, पापा... आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है... और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।
खरगे ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, वह भारत के एक महान सपूत थे, जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेप भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक थे।
राजीव गांधी 1984 से 1989 तक बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका स्थित आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने उनकी हत्या कर दी थी। उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






