पारा बढ़ते ही मथुरा की विद्युत व्यवस्था पस्त

मथुरा (आरएनआई) सूर्यदेव की तपन तेज होते ही बिजली भी अब अपने रंग दिखाने लगी है। बार-बार ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग से हो रहे फाल्ट ने मुश्किल खड़ी कर दी है। बार-बार ट्रिपिंग से रात जागते कट रही है, तो दिन में भी बिना बिजली चैन नहीं है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ गई है। ऐसे में ओवरलोडिंग से फीडर हांफने लगे हैं। मंगलवार को संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण दिक्कतें और बढ़ गई हैं। 72 घंटे की हड़ताल से जहां फाल्ट हुए उन्हें ठीक नहीं किया जा सका।
पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ा है। ऐसे में बिजली की भी अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रिपिंग के कारण हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तो 18 घंटे तक देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दिन में कई बार ट्रिपिंग और फाल्ट के कारण बिजली गुल हो रही है।
मंगलवार से संविदा कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए, इससे हालात और बिगड़ गए। कोसीकलां में दो फीडर में फाल्ट हो गया, हड़ताल के कारण फाल्ट सही नहीं हो सका, इससे 35 सौ घरों की बिजली बंद हो गई। मंगलवार सुबह आठ बजे फाल्ट के कारण कोसीकलां रेस्टोरेंट एवं टाउन फीडर की बिजली बंद हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति के लिए नंदगांव स्थित सब स्टेशन पर संपर्क किया, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी।
जेई अनूप गौड़ ने बताया कि संविदाकर्मी हड़ताल पर होने के कारण फाल्ट सही नहीं हो सके हैं। देर शाम तक दोनों फीडर की आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय गर्ग ने बताया कि विभाग की लापरवाही का कारण आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
उधर, शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सौंख रोड से आने वाली बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। 33केवी की अंडरग्राउंड केबिल जेसीबी से कट गई। इससे दोपहर डेढ़ बजे से पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेनरेटर से आपूर्ति करानी पड़ी। इसी तरह कृष्णा नगर, गोवर्धन चौराहा फीडर में भी बिजली कई बार ट्रिपिंग के कारण गुल हुई।
बॉक्स
ट्रांसफॉर्मरों पर हो रहा पानी का छिड़काव, कूलर लगाने की चल रही तैयारी
मथुरा: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली घरों में ट्रांसफारमर को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है। बलदेव बिजली घर में पावर ट्रांसफारमर पर शाम को पानी की बौछार की गई, ताकि मशीनें ठंडी रहीं और बार-बार ट्रिपिंग न करें। उधर, मांट बिजली घर में भी पावर ट्रांसफारमर को ठंडा करने के लिए कूलर तैयार कर लिए गए हैं। मंगलवार को बिजली मिस्त्री ने कूलर की मरम्मत की। तापमान बढ़ते ही उपकरण के सामने कूलर चलाए जाएंगे।
सूर्य की बढ़ती तपिश से लोगों का हाल बुरा नजर आ रहा है ऐसे में केवल जनता को कूलर ऐसी में ही राहत मिल पा रही है जिसे विद्युत कटौती कर लोगों को मरे पर मार मारी जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






