बमौरी विधानसभा के फ़तहगढ़ में आज 91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित पन्हेटी बांध परियोजना का भूमिपूजन किया

Oct 5, 2023 - 22:08
Oct 5, 2023 - 22:09
 0  459
बमौरी विधानसभा के फ़तहगढ़ में आज 91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित पन्हेटी बांध परियोजना का भूमिपूजन किया

गुना, (आरएनआई) बमौरी विधानसभा के फ़तहगढ़ में आज 91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित पन्हेटी बांध परियोजना का भूमिपूजन किया। इस योजना के तहत स्प्रिंकल सिस्टम द्वारा सीधे खेतों में सिंचाई की जाएगी एवं 2850 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जाएगा।

योजना में लाभान्वित होने वाले ग्राम
पन्हेटी,निवेरी,निबेरा,कांसल,भाऊपुरा,फ़तहगढ़,भिंडरा,उमरधा,जागेश्वरी,भगवानपुरा,मामला,झिरी,बावड़ीखेड़ा एवं डिंधोलीआदि ग्रामों के कृषकगण होंगे।

इस योजना के लिए में समस्त बमोरी वासियों को शुभकामनाएँ देता हूँ एवं इसकी स्वीकृति के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य एम सिंधिया एवं जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसी सिलावट के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0