अहाते में मिलीं कभी एक्सपायर नही होने वाली 30 हजार पानी की बोतल, अहाते में मिलीं कभी एक्सपायर नही होने वाली 30 हजार पानी की बोतल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट आने तक कारोबारी को ही सौंपी निगरानी

मथुरा (आरएनआई) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिन पहले आया बयान कि मिलावटखोरों के के फोटो चौराहों पर लगेंगे, मथुरा में पानी मांग रहा है, भीषण गर्मी में पानी सबसे बडी जरूरत होता है। शहर में प्याउ अब नहीं लगती हैं। ऐसे में लोग खरीद कर ही पानी पीने को मजबूर हैं। पानी का कारोबार करोड़ी हो गया है। ऐसे में नियम कायदे की परवाह किसे है। पानी का पैसा कमाने में लगे लोगों को किसी विभाग की भी चिंता नहीं है।
मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के लिए धीरेंद्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के निर्देशन और ज्ञानपाल सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सचलदल द्वारा बलदाऊ नगर, एनएच 19 रिफाइनरी नगर से पनीर के दो तथा क्रीम का एक नमूना संग्रहित किया। नन्दगांव रोड, कोसीकलां से आईस कैंडी का एक नमूना तथा रामनगर कोसीकलां से आईस कैंडी व फ्रोजन डेजर्ट स्ट्राबेरी फ्लेवर का एक एक नमूना संग्रहित किया गया।
बाढ़पुरा सदर बाजार क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान में संग्रहित पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर की बोतलों पर निर्माण तिथि व बैच संख्या अंकित न होने के कारण पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की 30,000 बोतल प्रति 500 मिलीलीटर कुल मूल्य नौ लाख रूपये को सीज कर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। अभियान में कुल सात नमूने संग्रहित किये गए, संग्रहित खाद्य नमूने विश्लेषण के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचलदल में अरूण कुमार, दलवीर सिंह तथा जितेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






