आज से जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा नशा मुक्ति अभियान: सोनिया मान
आइये, हम पक्षपात से ऊपर उठें और पंजाब को फिर से रंगीन बनाएं। ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन फ्रंट ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया। (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) आज नशा मुक्ति मोर्चा की माझा कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिया मान ने जिले के शहरी व ग्रामीण हलका प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि 16 मई से पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति यात्राएं शुरू की जा रही हैं। ये यात्राएं अगले 50 दिनों में हर गांव व शहर में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये यात्राएं आज से अमृतसर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो रही हैं और प्रतिदिन प्रत्येक शहरी क्षेत्र के 3 वार्डों और ग्रामीण क्षेत्र के 3 गांवों में जाएंगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इन यात्राओं में भाग लेंगे और लोगों को नशे के प्रति जागरूक करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए मैडम सोनिया मान ने हलका प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने हलके में नशे की लत से ग्रस्त युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों तक ले जाएं ताकि उनका नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज हो सके और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नशे को खत्म करने की सिर्फ बातें की हैं, जबकि हमारी सरकार जमीनी स्तर पर नशे को खत्म करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हम दलगत भावना से ऊपर उठकर पंजाब को पुनः हंसता-खेलता पंजाब बनाएं।
उन्होंने हलका इंचार्जों को कहा कि वे अपने-अपने हलकों में दवाइयों/किराने की दुकानों पर नजर रखें और यदि इन दुकानों में कोई नशीला पदार्थ बिकता है तो इसकी सूचना अपने हलका इंचार्ज के ध्यान में लाएं ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन फ्रंट ने प्रदेशवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 98236-00007 जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर दवा विक्रेता या खरीदार के बारे में जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और सरकार उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायक, पुलिस उपाधीक्षक तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भाग लेंगे। मैडम मान ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए जनांदोलन खड़ा करने की जरूरत है, तभी हम नशे के इस राक्षस को खत्म कर सकते हैं। इस बैठक में नशा मुक्ति मोर्चा के शहरी संयोजक श्री दीक्षित धवन, ग्रामीण संयोजक श्री कलदीप सिंह मत्तेवाल तथा संबंधित जिले के जिला प्रभारी भी उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






