जिले में आवश्यकता अनुसार यूरिया खाद उपलब्ध : मुख्य कृषि अधिकारी
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) मुख्य कृषि अधिकारी बलजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि कृषि मंत्री पंजाब श्री गुरमीत सिंह खुडियां के प्रयासों से कृषि विभाग पंजाब सरकार द्वारा जिले में लगातार यूरिया खाद की सप्लाई की जा रही है। जिले में खरीफ सीजन के दौरान यूरिया उर्वरक की कुल मांग का 50 प्रतिशत वर्तमान में स्टॉक में उपलब्ध है तथा शेष मांग को भी आवश्यकतानुसार समय पर पूरा कर दिया जाएगा।
स: भुल्लर ने कहा कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसलों में यूरिया खाद का प्रयोग केवल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की सिफारिशों के अनुसार ही करें। यदि धान की रोपाई से पहले खेत में हरी खाद के रूप में मेथी और मूंग उगाई गई हो तो एक से डेढ़ बोरी यूरिया खाद ही प्रयोग करनी चाहिए। यूरिया उर्वरक का प्रयोग धान की बुवाई के 45 दिनों के अन्दर ही करना चाहिए। 45 दिन के बाद यूरिया खाद डालने से फसल को कोई लाभ नहीं होता। अनुशंसित मात्रा से अधिक और 45 दिनों के बाद डाला गया यूरिया उर्वरक हानिकारक कीटों, विशेष रूप से थ्रिप्स और बीमारियों को आमंत्रित करता है, जिससे न केवल किसान का खर्च बढ़ता है, बल्कि पैदावार भी कम होती है और पर्यावरण में विषाक्त पदार्थों की मात्रा भी बढ़ जाती है। उन्होंने अपील की कि धान की पौध बीजोपचार के बाद ही बोई जानी चाहिए। यदि किसानों को यूरिया खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई आती है तो वे संबंधित खंड कृषि अधिकारी से संपर्क करें या मुख्य कृषि अधिकारी, अमृतसर के कार्यालय में मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। आप हमसे 9888630020 पर संपर्क कर सकते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






