शराब पीने से हुई दुर्घटना के छह पीड़ितों को अस्पताल से छुट्टी मिली, इलाज के लिए समय पर मिली सहायता के लिए सरकार का आभार जताया
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कल घटित जहरीली शराब की बड़ी घटना में राहत की खबर यह आई है कि इस घटना के छह पीड़ित, जो इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे थे, को आज डॉक्टरों ने ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। भाग्यशाली लोगों में गांव मार्डी कलां के केवल सिंह, मार्डी कलां के गुलजार सिंह, थारीवाल के रमन कुमार, पातालपुरी के मुलख राज, भंगवान के सुबेग सिंह और भंगाली कलां के तरसेम सिंह शामिल हैं।
इस अवसर पर गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. करणजीत सिंह, डीएसपी मनिंदरपाल सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी योगेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतकों का हालचाल जाना। इन सभी मरीजों ने, जो उक्त दुर्घटना के भयावह परिणामों से भली-भांति परिचित थे, पंजाब सरकार के अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय रहते उन्हें उनके घरों से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






