उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर एकता मंच द्वारा सफाई कर्मचारियो की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी महोदय जी को दिया ज्ञापन
मथुरा (आरएनआई) उ.प्र .सफाई मजदूर एकता मंच उत्तर प्रदेश सम्बंद्ध एक्टू की जिला कमेटी के वैनर तले संयुक्त कर्मचारी ट्रेड यूनियन के आह्वान पर इज नगर निगम मथुरा के कर्मचारियों द्वारा पैदल मार्च कर जिलाधिकारी मथुरा के यहाँ जुझारू प्रदर्शन किया. मंच के पदाधिकारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में अवगत कराया गया।
कि म्युनिस्पल वर्कर्स बहुत कठिन परिस्थितियों में दुनिया का सबसे मुश्किल कार्य करते है।किंतु उनकी बेहतर जिंदगी , जीवन और सामाजिक सुरक्षा के लिए शासन ,प्रशासन ने कभी कोई चिंता नहीं की। नाला , नाली की सफाई , धुलाई, कूड़ा,कचरा संकलित करने , भरने के काम में लगे कामगारों को कोई सुरक्षा किट(पी पी ई) तो दूर की बात है ,साधारण ग्लब्स और मास्क तक उपलब्ध नहीं कराया जाता । सीवर सफाई में आज के आधुनिक मशीनी दौर में भी कर्मियो से काम लिया जाता है , जिसमें मौतें आम परिघटना की तरह हैं । संविदा और आउट सोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों का न कोई स्वास्थ्य बीमा है और न जीवन बीमा ।
कर्मचारियों के सेवा निवृत्त होने या आकस्मिक मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को उनके भुगतान प्राप्त करने के लिए वर्षों चक्कर लगाने पड़ते हैं, मृतक आश्रित में सेवा योजन भी कठिन बना दिया गया है।
आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ विभाग और एजेंसीज मनमानी व्यवहार करती रहती है और उनको प्रताड़ित करने के साथ साथ उनसे उनको वेतन के रूप में मिलने वाली अल्प राशि से कुछ अंश की प्रतिमाह उगाही कर ली जाती है। इस शोषण और लूट के विरुद्ध बोलने पर काम से बाहर करने की धमकी या बाहर ही कर दिया जाता है। यही नहीं आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के एक हिस्से ( मोटर चालकों ) के अवैधानिक तरीके से 2000 रु मासिक कम कर दिए गए , जिसकी अदायगी के लिए कई बार आश्वासन दिए गए किंतु भुगतान अभी तक नहीं किया यही नहीं वह कटौती अभी भी जारी है।
वाद में सभा को भाकपा माले राज्य स्थायी समिति सदस्य नशीर शाह एड,
उ . प्र.सफाई मजदूर एकता मंच मथुरा के जिला अध्यक्ष कामरेड उत्तम चंद सहजना, एक्टू के जिला संयोजक काo वी एम मेहता,मजदूर नेता काo गिरधारी लाल चतुर्वेदी,मंच के महानगर अध्यक्ष पीतम सिंह ने सम्भोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर महा मंत्री अजय चौधरी. जितेंद्र सिंह महामंत्री, सहित राजवीर सिंह, तारा चंद खरे, दीपक राजोरिया, ब्रजेश चौधरी, संजू सैनी, दिलीप ठाकुर, हरी गोपाल ठाकुर, मुकेश राना, पंकज, दलवीर, रूपचंद, मनोज पंडित, नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद आबिद, भीमसैन, विक्रांत चौहान ज्वाला सिंह, माधव प्रसाद आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।
मुख्य मांगें
1__ आउट सोर्सिंग में कार्यरत मोटर चालकों के वेतन से जारी कटौती बंद कर कटौती की तिथि से अब तक का सम्पूर्ण भुगतान किया जाए।
2__ सभी चालकों , कूड़ा उठाने और संग्रहित करने वाले सभी सफाई कार्य में नियोजित कर्मचारियों को पी पी ई उपलब्ध कराए जाएं तथा नाला, नाली की सफाई में लगे कर्मचारियों को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशों के अनुरूप लांग बूट सहित समुचित सुरक्षा कवच दिया जनसुनिश्चित किया जाय।
3__ सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित भुगतान की अदायगी, पेंशन सहित अन्य हितलाभ त्वरित रूप से दिए जाने की गारंटी की जाय,साथ ही मृतक आश्रितों का पूर्व को भांति सेवा में नियोजन किया जाए।
4__ किसी भी ,ठेका ,आउट सोर्सिंग में नियोजित कर्मचारी को बिना कारण बताओ नोटिस दिए और उसके पक्ष को बिना सुने मनमाने ढंग से निष्कासन की अवैधानिक कार्यवाही रोके जाने हेतु सर्कुलर जारी किया ।
5__ आउट सोर्सिंग कर्मचारियों से की जाने वाली नियमित वसूली पर रोक लगाई जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






