ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने का सुनहरा अवसर
(उमेश कुमार विप्लवी)

हाजीपुर (आरएनआई) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार एवं भारतीय नृत्य कला मंदिर ,पटना के सौजन्य से 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना( बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर) में दिनांक 28 मई से 8 जून 2025 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया जा रहा है ।वैसे प्रतिभागी जिनकी उम्र 8 से 16 वर्ष तक है अपना पंजीकरण करा कर निम्न विधाओं में आयोजित कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। नृत्य के अंतर्गत भरतनाट्यम ,कथक ,ओडिसी एवं लोकनृत्य, संगीत में शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत एवं लोकगीत तथा वादन में तबला ,स्पेनिश ,गिटार ,हवाईयन गिटार ,कीबोर्ड, सितार एवं बांसुरी ।प्रत्येक प्रतिभागी एक ही कला क्षेत्र के लिए निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं । प्रतिभागी पहले आओ ,पहले पाओ के आधार पर 26 मई तक निम्न लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा । Registration link . https:// click.now/tho4 .
वहीं दूसरी तरफ कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार ललित कला अकादमी ,पटना के सौजन्य से 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला जागृति कार्यशाला का आयोजन दिनांक 30 /5 /2025 से 13 /6/2025 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक कला दीर्घा, बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर ,भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड ,पटना में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के लिए भी 8 से 16 वर्ष के प्रतिभागी निम्न कलाओं में वेणु शिल्प ,मधुबनी पेंटिंग, टिकुली कला एवं टेराकोटा का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक विधाओं में पहले पंजीकृत 30 -30 प्रतिभागी ही इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। साथ ही एक प्रतिभागी एक ही कला में अपना निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं । कला ,संस्कृति कार्यालय, वैशाली से प्राप्त सूचना के आधार पर वैसे प्रतिभागी जिनकी रुचि कला के क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपना पंजीकरण कर इस कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और एक अच्छे कलाकार के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






