तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न
(उमेश /राजीव)

हाजीपुर (आरएनआई) बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान अंतर्गत संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट , गोरौल में 22 से 24 मई तक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट, गोरौल ओवर ऑल चैंपियन बना वही दूसरे स्थान पर उत्क्रमित हाई स्कूल इस्लामपुर रहा। इस प्रतियोगिता में अंडर -14 एवं अंडर -16 आयु वर्ग के प्रतिभागी बालक और बालिका अलग-अलग विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया । समापन समारोह के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान अंतर्गत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ,जिसमें विभिन्न खेलों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है और उसे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। जितने भी प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आप सभी खेल को खेल की भावना से पूरी क्षमता से खेलें। मंच का संचालन करते हुए शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में वैसे सभी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिन्होंने विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है ,प्रखंड से चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में और जिला से चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । प्रखंड के लिए चयनित प्रतिभागियों में क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 बालक वर्ग में आदित्य राज प्रथम, अनुभव कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में चंद्रकला कुमारी प्रथम, रिचा राय द्वितीय, अंडर- 14 बालक वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम ,कृष्ण मोहन द्वितीय तथा आदित्य राज तृतीय तथा बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी प्रथम, अंशु प्रिया द्वितीय तथा सपना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी अंडर- 14 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय बेलवर घाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कवड्डी अंडर 16 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर 16 फुटबॉल एवं वॉलीबॉल में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के प्रतिभागी चयनित किए गए।
लंबी कूद अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य राज प्रथम ,मोहम्मद साजिद द्वितीय तथा हिमांशु शेखर तृतीय,बालिका वर्ग में प्रिया राज प्रथम ,पायल कुमारी द्वितीय तथा सोनी कुमारी तृतीय , लंबी कूद अंडर 16 बालक वर्ग में मनीष कुमार तथा बालिका वर्ग में रितु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 60 मीटर की दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में आलोक रंजन प्रथम, प्रियांशु कुमार द्वितीय, आयुष राज तृतीय तथा बालिका वर्ग में राज पलव्वी प्रथम, सुमन कुमारी द्वितीय तथा गोलू तृतीय ,100 मीटर की दौड़ अंडर 16 बालक वर्ग में मनीष कुमार प्रथम तथा बालिका वर्ग में राजनंदिनी प्रथम एवं राधा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ अंडर 16 बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम ,सूरज कुमार द्वितीय ,आदित्य राज तृतीय तथा बालिका वर्ग में संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
600 मीटर की दौड़ अंडर 14 बालिका वर्ग में सुनैना कुमारी ने प्रथम, शिवानी कुमारी ने द्वितीय तथा कंचन कुमारी ने तृतीय , बालक वर्ग में अंशु राज प्रथम, शिव कुमार द्वितीय तथा रमेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं साइकिलिंग के अंतर्गत तीन किलोमीटर साइकलिंग में अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रज्ञा शास्त्री प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय तथा स्वाति कुमारी तृतीय ,अंडर 16 बालिका वर्ग में राधा कुमारी प्रथम तथा जीन्नत प्रवीण द्वितीय तथा 5 किलोमीटर साइकिलिंग अंडर 16 बालक वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, अंडर 14 बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, प्रशांत कुमार द्वितीय तथा मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्य में शारीरिक खेल शिक्षक कुमार प्रभाकर , उमेश कुमार प्रसाद सिह, राहुल कुमार चौधरी, अजीत कुमार निषाद, जय कृष्ण पाठक,कार्तिक कुमार , कुमार चंदन,अजीत कुमार एवं टुनटुन पासवान थे जिन्हें मसाल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर शैलेश कुमार झा ,संतोष कुमार, चंदन कुमार निराला, प्रेम कुमार, सुमित्रा देवी ,विकास कुमार ,कार्तिक सर ,संजू मैडम ,रवि रंजन एवं बलजीत कुमार उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






