पुलिस अधीक्षक ने सुनीं थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें

कछौना, हरदोई (आरएनआई) कोतवाली कछौना में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन पहुंच कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा भूमि संबंधी प्रकरण में पुलिस व राजस्व आपस में समन्वय बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करें। मौके की जियो फोटो व वीडियो अवश्य बना ले। फरियादियों को बार-बार दौड़ना न पड़े। प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया गांव की छोटी सी छोटी गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद संबंधित प्राप्त हुई। सार्वजनिक भूमि खालिहान, चकमार्ग, खेलकुद मैदान, चारागाह, तालाब, जंगलझाड़ी, अंत्येष्टि स्थल, धोबीघाट, स्कूलो की भूमि आदि पर किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न हो। अपराधिक घटनाओं पर पैनी बनजर रखें। गांव की सुरक्षा समितियों को जागरूक करें। उनके साथ संवाद बनाये रखें। अपपाधियो को किसी भी दशा में न बक्सा जाये। इस अवसर पर दूर-दराज के फरियादी मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुपमा वर्मा, कानूनगो, राजस्व कर्मी अनिल थुम्ला, राहुल सिंह, अनूप शुक्ला, ज्ञानप्रकाश, शम्भू शरण, शायबान, युनूस, सजल श्रीवास्तव, रामा यादव, सुशील मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ने त्रिपाठी, ग्रामप्रधान असद साहिद, लालता सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






