बी.एस.ए. कॉलेज : खातों से 40 करोड़  की गड़बड़ी आई सामने, कोर्ट से होगी वसूली

May 20, 2025 - 18:58
May 20, 2025 - 19:02
 0  135
बी.एस.ए. कॉलेज : खातों से 40 करोड़  की गड़बड़ी आई सामने, कोर्ट से होगी वसूली

मथुरा (आरएनआई) महानगर के प्रसिद्ध बी.एस.ए. कॉलेज की 2011 से 2022 तक की सरकारी ऑडिट रिपोर्ट में कुलपति द्वारा अस्वीकृत प्रबन्ध समिति द्वारा लगभग 40 करोड़ रूपये के घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है । बताते है न्यायालय के माध्यम से की जायेगी इस धनराशि की वसूली।

लेखा परीक्षा विभाग उ.प्र. द्वारा बाबू शिवनाथ महाविद्यालय मथुरा की पिछले 12 वर्ष की रिपोर्ट में कॉलेज से करोड़ों रूपये की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है। बी.एस.ए. कॉलेज जो कि एक राजकीय अनुदानित सहायता प्राप्त महाविद्यालय है जिसका संचालन आगरा विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा अनुमोदित प्रबन्ध तन्त्र एवं उ.प्र. उच्चत्तर शिक्षा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य के माध्यम से किया जाता है में 2011 से 2022 तक निधि लेखा परीक्षा विभाग उ.प्र. की ऑडिट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा प्रकाशित हुआ है जिसमें कुलपति के बिना अनुमोदित प्रबन्ध तन्त्र द्वारा महाविद्यालय से रू. 38,85,92,129/- (अड़तीस करोड़ पिच्यासी लाख वानवे हजार एक सौ उन्तीस रूपये) की धनराशि के भ्रष्टाचार की खबर उजागर हुई है। ऑडिट रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि महाविद्यालय के प्रोस्पैक्टस खाते से लगभग 37 लाख 75 हजार रूपये निकालकर उनका गलत इस्तेमाल किया गया।

रिपोर्ट में महाविद्यालय की भूमि को अन्य कॉलेज खोलने में खुर्द-बुर्द किया जाना प्रमुख रूप से प्रकाशित हुआ है एवं उपनिदेशक लेखा परीक्षा द्वारा कॉलेज की भूमि को पट्टे पर दिया जाना अनियमित एवं आपत्तिजनक बताया गया है ।

महाविद्यालय से जुड़ाव रखने वाले विभिन्न संगठन एवं जनपद के संभ्रान्त व प्रबुद्ध समाजसेवी महाविद्यालय के संसाधनों की लूट से अत्यधिक क्षुब्ध हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बाबू शिवनाथ अग्रवाल शिक्षक संघ, बाबू शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय अभिभावक संघ, बाबू शिवनाथ अग्रवाल कॉलेज पुरातन छात्र परिषद् शीघ्र ही उच्च न्यायालय में जनहित याचिका की तैयारी कर रही है।

 सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि विभिन्न छात्र संगठन विगत दशकों में महाविद्यालय के करोड़ों रूपये के धन एवं वेशकीमती भूमि को खुर्दबुर्द किये जाने एवं अनियमित रूप से पट्टे आदि किये जाने के विरोध में आंदोलन करेंगे। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों में जिन लोगों ने महाविद्यालय के खातों से अवैध लूट खसूट की है उनकी सम्पत्तियों की जांच कराकर करोड़ों रूपये की राशि जो महाविद्यालय से नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाकर आहरित की गई है उसको मय ब्याज के महाविद्यालय को वापस किया जाये। महाविद्यालय की जमीन में से जो अन्य संस्थाऐं खोली गई हैं उस जमीन को वापस किया जाय एवं ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाय।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0