विधायक श्रीकांत शर्मा ने किया श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा स्थापित शीतल जल सेवा (प्याऊ) का शुभारंभ
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) पुराना बजाजा स्थित ऋषि वाल्मीकि प्राथमिक विद्यालय के द्वार पर श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च की सद्प्रेरणा एवं प्रमुख समाजसेवी स्व. गंगा सहाय व श्रीमती गंगा बाई शर्मा (बिल्हा वाले) के सहयोग से आचार्य विष्णु मोहन नागार्चा के पावन सानिध्य में शीतल जल सेवा (प्याऊ) का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय विधायक (मथुरा-वृन्दावन) श्रीकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य फीता काट कर किया। विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है।इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।आज श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा जो शीतल जल सेवा (प्याऊ) की स्थापना की गई है,वो अति प्रशंसनीय है।इससे भयंकर गर्मी में भी सभी लोगों को शीतल जल प्राप्त हो सकेगा।
श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक आचार्य विष्णुमोहन नागार्च एवं समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा का पर्याय है।ईश्वर की अपार कृपा से हमें मनुष्य जीवन मिला है।इसलिए जितना हो सके हमें ये जीवन सद्कार्यों व परोपकार में लगाना चाहिए। इसी में हम सभी का कल्याण है। श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च एवं श्रीहित रसिक वल्लभ नागार्च ने कहा कि हमारा ट्रस्ट संत, ब्रजवासी, गौ, निर्धन-निराश्रित एवं अध्यात्म आदि की सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित है।इसी के अंतर्गत प्रमुख समाजसेवी स्व. गंगा सहाय व श्रीमती गंगा बाई शर्मा (बिल्हा वाले) के सहयोग से यह शीतल जल सेवा (प्याऊ) की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी भीमसेन अग्रवाल (चक्की वाले), पण्डित जुगल किशोर शर्मा, पण्डित रासबिहारी मिश्रा, तरुण मिश्रा, भरत शर्मा, पार्षद वैभव अग्रवाल, जितेंद्र वार्ष्णेय, श्रीमती कमला नागार्च, सी.ए. दीपक अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






