स्वतंत्रता संग्राम, भारत-पाक युद्ध, आतंकवाद के खिलाफ जंग के बाद अब नशे के खिलाफ जंग जीतकर इतिहास लिखेंगे पंजाबी - धालीवाल
मंत्री धालीवाल के नेतृत्व में खानोवाल, गुझापीर और रोखे में नशा मुक्ति रैलियां निकाली गईं। (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर/अजनाला (आरएनआई) आज हलका विधायक एवं एनआरआई मामलों के इंचार्ज श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार भारत-पाक युद्धों तथा आजादी की लड़ाई जीतने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जंग में गौरवपूर्ण जीत हासिल की थी, उसी प्रकार आज पंजाबवासी नशे के खिलाफ जंग जीतकर स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास लिखने जा रहे हैं। और पंजाबियों द्वारा नशों के उन्मूलन से आजादी के बाद 70 वर्षों तक पंजाब में सत्ता पर काबिज रहे कांग्रेस, अकाली और भाजपा नेताओं का भ्रम टूट जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों के समर्थन से शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग में सक्रिय हिस्सा बनने की बजाय ये पारंपरिक पार्टियां यह भ्रामक प्रचार कर रही हैं कि पंजाब में मान सरकार न तो नशे की सप्लाई लाइन तोड़ पाएगी और न ही नशे को खत्म कर पाएगी।
कैबिनेट मंत्री स. धालीवाल ने यह विचार आज नशा मुक्ति यात्रा के दौरान हलके के गांव खानोवाल, गुझापीर और रोखे में आयोजित प्रभावी नशा विरोधी जागरूकता रैलियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पंजाब में नशीले पदार्थों के प्रसार के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इन पूर्व सरकारों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नशा तस्करों को संरक्षण दिया था और कथित तौर पर उन्हें आसानी से पैसा कमाने के लिए लाल बत्ती वाले वाहन उपलब्ध कराए थे। जबकि मुख्यमंत्री स. मान ने पुलिस को नशे के खात्मे के लिए खुली छूट दे रखी है। और सरकार न तो किसी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही है और न ही कर रही है, तथा नशा तस्करों के प्रति ढीला रवैया अपनाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने में भी संकोच नहीं कर रही है। मंत्री धालीवाल ने इस अवसर पर उपस्थित पंचायतों, नंबरदारों, रक्षा समितियों समेत अधिकारियों को सामूहिक रूप से नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए दावा किया कि राज्य सरकार अमन पसंद नागरिकों के स्वैच्छिक सहयोग से नशे के खिलाफ जंग जीतने जा रही है। उल्लेखनीय है कि आज की उक्त नशा मुक्ति रैलियों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम अजनाला स. रविंदर सिंह अरोड़ा, डीएसपी अजनाला स. गुरविंदर सिंह औलख सहित अन्य विभागों के अधिकारी, पंच सरपंच, रक्षा कमेटियां व गणमान्य उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






