ऑडिट फॉर्म में बदलाव, सीए हुए तैयार
हाथरस (आरएनआई) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन आज रमोजी रिज़ॉर्ट्स, अलीगढ़ रोड, हाथरस में किया गया। इस सेमिनार का विषय था “फॉर्म 3सीडी नए बदलाव एवं गैर-कारपोरेट संस्थाओं के नया वित्तीय विवरण”। इस सेमिनार का आयोजन “द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया” की मथुरा शाखा द्वारा किया गया। इस सेमिनार में प्रमुख वक्ता के रूप में आगरा से वरिष्ठ सीए. राकेश अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने हाल ही में फॉर्म 3सीडी में हुए परिवर्तनों पर विस्तृत व्याख्यान दिया और विषयों को सरल तरीके से समझाया। सेमिनार की तकनीकी सत्र की अध्यक्षता सीए. गिरधर गोपाल अग्रवाल और संचालन सीए लोकेश वार्ष्णेय ने किया।
इस सेमिनार में ऑडिट फॉर्म 3सीडी के बारे में चर्चा हुई और लोगों को इस फार्म के साथ जो प्रैक्टिकल समस्याएं आती है उनका समाधान किया गया। और नॉन कॉर्पोरेट एंटिटीज की नई फाइनेंशियल स्टेटमेंट के नए प्रारूप के बारे में प्रवक्ता सीए राकेश अग्रवाल जी ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से नया प्रारूप सभी के लिए अनिवार्य हो गया है । उन्होंने अपने सभी सीए साथियों को बताया कि इस नई प्रारूप को अपनाते वक्त किन-किन चीजों का विशेष ध्यान रखना है । उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में सीए को सौंपी गई बढ़ती जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला ।
यह सेमिनार दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित हुआ,कार्यक्रम का सफल संचालन मथुरा शाखा के उपाध्यक्ष सीए. लोकेश वार्ष्णेय द्वारा किया गया ।
सेमिनार में बड़ी संख्या में हाथरस के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम में सीए मनीष तालीवाल, सीए प्रवीण जैन, सीए दीपेश शर्मा, सीए पूनम अग्रवाल, सीए नितिन कुमार वार्ष्णेय, सीए गीतंश बिंदल, सीए नितिन अग्रवाल, सीए शुभांशु खण्डेलवाल, सीए शुभम अग्रवाल, सीए योगेश अग्रवाल, सीए मयंक गंगवार, सीए आकाश दीप गुप्ता, सीए आयुषी अग्रवाल, सीए अमन अग्रवाल, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए अंजलि वार्ष्णेय, सीए अंकित बंसल, सीए सुमित अग्रवाल , सीए भावना अग्रवाल, सीए कृष्ण गोपाल वर्मा, सीए गगन वार्ष्णेय, सीए नितिन वार्ष्णेय, सीए आशीष सिंगल, सीए प्रियंका गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






