भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: बीडीपीओ कुलवंत सिंह 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कुलवंत सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) रईया, जिला अमृतसर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी अमृतसर जिले के शाहपुर गांव के निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी वर्ष 2019-2024 तक शाहपुर गांव की सरपंच थी। उनके कार्यकाल के दौरान पंचायत निधि के गबन और फर्जी जॉब कार्ड बनाने के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त बीडीपीओ. जांच अधिकारी के तौर पर उन्होंने उक्त मामले को निपटाने के बदले में उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि कम करने का अनुरोध किया लेकिन अधिकारी ने उक्त रिश्वत राशि पर जोर दिया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी बीडीपीओ को गिरफ्तार कर लिया। उसे 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 40,000 रुपये शिकायतकर्ता से दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में लिए गए। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा तथा मामले की आगे की जांच जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






