संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किए जाएंगे समुचित प्रबंध-उपायुक्त, जिला एवं उप-मंडल स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए संभावित बाढ़ से निपटने के लिए उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री साहनी ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं तथा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सामान की खरीद-फरोख्त कर ली जाए ताकि जरूरत पड़ने पर कोई कठिनाई न आए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जिला व उपमंडल स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष में योग्य कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर ये कार्मिक समस्या को संबंधित अधिकारी के संज्ञान में ला सकें। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को रावी नदी के साथ लगते क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गांव स्तर पर ड्यूटी लगाने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके खाने-पीने का प्रबंध करने, पशुओं के लिए चारे आदि का प्रबंध करने के लिए तैयार रहने को भी कहा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि गांवों के अनुसार गोताखोरों की सूची भी तैयार की जाए ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके। उपायुक्त ने कहा कि नालों व ड्रेनों की सफाई सिर्फ खानापूर्ति का मामला न बने, इसलिए संबंधित विभाग ठेकेदारों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त कार्य सावधानीपूर्वक किया जाए तो बाढ़ का बड़ा खतरा टल सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फील्ड अधिकारी खुशप्रीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा, एक्सियन ड्रेन्स विशाल कुमार, डीएसपी ग्रामीण तृप्ता सूद, जेई बीएसएनएल हरजाप सिंह, जेई जल सप्लाई एवं सेनिटेशन शमशेर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बागवानी जतिंदर सिंह संधू, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, एसडीओ राकेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






