केंट थाना पुलिस की आईपीएल सट्टे के एक और गिरोह पर कार्यवाही, गिरोह बनाकर आइपीएल सट्टा खिला रहे सटोरियों पर दर्ज किया सट्टा अधिनियम का प्रकरण
आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक और सटोरिया पकड़ा, जिसके मोबाईल में सट्टे के 10 लाख का हिसाब-किताब मिला

गुना (आरएनआई) कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक सटोरिया पकडकर एक गिरोह बनाकर आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर अंकुश लगाए जाने एवं इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को कडे शब्दों में निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर सतत निगहें रखते हुए उनपर ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में प्रभारी सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में बीती रात कुशमौदा क्षेत्र में दांतों के एक अस्पताल के सामने खाली मैदान में एक लड़के के आईपीएल मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने की केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल वहां पहुंची और जहां पर मोबाइल पर मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे मुखबिर के बताए हुलिए के लड़के को धर दबोच लिया गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम दशरथ पुत्र चंदन सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी विकाशनगर गुना का होना बताया ।
पुलिस द्वारा जिसके मोबाइल को चेक करने पर उसमें ऑनलाइन सट्टे की आईडी खुली हुई थी और जिसमें सट्टे के 10 लाख रूपयों का हिसाब-किताब मिला । दशरथ गुर्जर द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाना स्वीकार किया करते हुए उनका सट्टे का एक गिरोह होकर जिसमें अलग-अलग स्तर जैसे एडमिन,सब एडमिन, मास्टर, एजेंट व क्लाइंट होना बताया एवं उसके द्वारा गिरोह में एजेंट आइडी चलाना बताया गया । उनके गिरोह में उसके ऊपर सुमित व गप्पू यादव हैं और इनके अलावा भी कई लोग शामिल हैं, जिनके वह नाम नहीं जानता है।
जिस पर से आईपीएल सट्टे के गिरोह में शामिल तीन नामजद एवं अन्य के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 549/25 धारा 112 बीएनएस व 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया जाकर केंट थाना पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल अन्य अज्ञात लोगों के संबंध में जानकारी जुटाये जाने हेतु आरोपित दशरथ गुर्जर को माननीय न्यायालय से तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है । अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान व उन्हें गिरफ्तार कर जिनके आईपीएल सट्टे के अन्य नेटवर्क का खुलाशा किया जावेगा ।
केंट थाना पुलिस की आईपीएल सट्टे के विरुद्ध उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक मेहमूद नवी खांन, प्रधान आरक्षक हरिओम किरार, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक रानू रघुवंशी एवं महिला आरक्षक रश्मि सेन की विशेष भूमिका रही है।
What's Your Reaction?






