ब्राजील में बर्ड फ्लू का प्रकोप, मैक्सिको, चिली और उरुग्वे ने पोल्ट्री आयात रोका
ब्राजील में बर्ड फ्लू का प्रकोप बड़े पैमाने पर फैलने के बाद कई देशों ने वहां से पोल्ट्री आयात रोक दिया है। ब्राजील दुनिया के सबसे बड़े पोल्ट्री उत्पादकों और निर्यातकों में से एक है। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, ब्राजील दुनिया में चिकन मीट उत्पादन का 14% हिस्सा अकेले करता है।

साओ पाउलो (आरएनआई) ब्राजील में बर्ड फ्लू (पक्षियों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग) के पहले बड़े मामले सामने आने के बाद कई देशों ने वहां से मुर्गी और अंडे जैसी पोल्ट्री वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी है। इनमें मैक्सिको, चिली और उरुग्वे जैसे लैटिन अमेरिकी देश शामिल हैं। इससे पहले चीन और यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी ब्राजील से पोल्ट्री आयात को रोक दिया था।
ब्राजील के कृषि और पशुपालन मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में एक वाणिज्यिक पोल्ट्री फार्म (जहां व्यापार के लिए मुर्गियां पाली जाती हैं) में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई है। यह पहला मौका है जब ब्राजील के किसी व्यावसायिक फार्म में बर्ड फ्लू मिला है। पहले केवल जंगली पक्षियों में इसके केस सामने आते थे।
मैक्सिको ने अपने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर ब्राजील से चिकन मीट, अंडे देने वाले अंडे, जिंदा मुर्गियां और अन्य पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर अस्थायी रोक लगाई जा रही है। वहीं ब्राजील के कृषि मंत्रालय के अधिकारी लुइस रुआ ने बताया कि चिली और उरुग्वे ने भी पोल्ट्री आयात रोकने का फैसला लिया है।
पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण अंडों की भारी कमी हो गई थी। इसके कारण ब्राजील से अमेरिका को अंडों का निर्यात 1,000% से अधिक बढ़ गया है। यह बढ़ोतरी जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच दर्ज की गई है।
ब्राजील की सरकार ने बताया कि संक्रमित पोल्ट्री फार्म में तुरंत एक आपात योजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य सिर्फ बीमारी को खत्म करना ही नहीं है, बल्कि पोल्ट्री उत्पादन को बनाए रखना और देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। सरकार ने विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन समेत स्वास्थ्य मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और अपने व्यापारिक साझेदार देशों को भी इसकी जानकारी दे दी है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, पोल्ट्री निर्यात पर प्रतिबंध उस देश के साथ किए गए समझौतों पर निर्भर करता है। अगर बीमारी बड़ी हो, तो पूरा देश प्रतिबंध की चपेट में आता है, वरना सिर्फ संक्रमित राज्य, शहर या फार्म से पोल्ट्री उत्पादों पर ही रोक लगती है।
यह पहली बार नहीं है जब ब्राजील के पोल्ट्री उत्पादों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई गई हो। साल 2018 में यूरोपीय संघ ने सैल्मोनेला बैक्टीरिया की वजह से ब्राजील के 20 पोल्ट्री प्लांट्स से चिकन आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय ब्राजील ने यह मामला विश्व व्यापार संगठन में उठाया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






