जिला प्रशासन ने हटाई तीन वर्ष के नपा के भ्रष्टाचार के कार्यकाल की बैसाखी, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी सीएमओ पदस्थापना कर लगाई भ्रष्टाचार पर रोक: नेता प्रतिपक्ष, नपाध्यक्ष के आरोपों को बताया झुंझलाहट, बोले नेता प्रतिपक्ष- यह झुंझलाहट नपाध्यक्ष पति के कार्यालयीन दखल पर रोक का नतीजा

May 18, 2025 - 18:33
May 18, 2025 - 18:34
 0  216
जिला प्रशासन ने हटाई तीन वर्ष के नपा के भ्रष्टाचार के कार्यकाल की बैसाखी, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी सीएमओ पदस्थापना कर लगाई भ्रष्टाचार पर रोक: नेता प्रतिपक्ष, नपाध्यक्ष के आरोपों को बताया झुंझलाहट, बोले नेता प्रतिपक्ष- यह झुंझलाहट नपाध्यक्ष पति के कार्यालयीन दखल पर रोक का नतीजा

गुना (आरएनआई) नगर पालिका गुना नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने नपाध्यक्ष द्वारा उन पर सीधे तौर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप  पर बेबाकी से पलटवार करते हुए कहा कि नपाध्यक्ष जी यह पब्लिक है सब जानती है ,अचानक ऐसा क्या हुआ कि तीन साल में पहली मर्तवा इस तरह के बयान सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़े कि यदि कोई कहीं भ्रष्टाचार की मांग करे तो मुझ से सीधे शिकायत करें ये,,आखिर तीन वर्ष से भ्रष्टाचार नपा में नहीं पनप रहा होता तो डिप्टी कलेक्टर महोदय को प्रभारी सीएमओ बनाकर नहीं भेजा जाता ।

आखिर क्या ऐसी वजह थी कि 24 मार्च परिषद के साधारण सम्मेलन में नामांतरण के अधिकार को लेकर हंगामा और बलपूर्वक आपके पति के कार्यालयीन कामकाज में अवैधानिक तरीके को अपनाते हुए एक साधारण कागज पर जबरिया दस्तखत आपके पति के द्वारा करवाए गए ,क्यों की परिषद में अधिकांश पार्षद नहीं चाहते थे कि यह अधिकार आप पर रहें ,वर्षों से लंबित प्रकरण अध्यक्ष के निवास पर फाइलों के अंबार से जनता परेशान थी ,इसी आवाज को जनहित में पार्षदों ने इस प्रक्रिया और अधिकार को लेकर विरोध दर्ज कराया था ,जबकि एक्ट भी यह नहीं कहता ।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अध्यक्ष महोदय तीन वर्षों के कार्यकाल का जवाब जनता आपसे चाहती है महज अखबारों में दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से जनता द्वारा पूछे सवालों से नहीं बचा जा सकता ।1.आपके कार्यकाल में तीन वर्षों में कितनी कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ ,जनता जवाब चाहती है

2.आपके कार्यकाल में ग्रीष्म काल में नालों की सफाई के लिए पृथक से नाला गैंग और मशीनों का उपयोग किया ,यदि यह सब हुआ तो नाले साफ क्यों नहीं है उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है जनता जवाब चाहती है ।

3. मनमाने तरीकों से जेम के माध्यम से लाखों की सामग्री  खरीदी का उपयोग किया जा रहा है ,फिनायल जैसी कीटनाशक दवाओं में मिलावट की शिकायत का जवाब जनता चाहती है ।

4. प्रधान मंत्री आवास योजना पर पचास करोड़ के नपा पर लादे लोन कर्ज से ठेकेदार को किए भुगतान और उसके कमीशन का हिसाब जनता चाहती है

5. विद्युत विभाग में खरीदी सामग्री का हिसाब जनता चाहती है 
6. एक्ट के मुताबिक नपा में अध्यक्ष के लिए गाड़ी वाहन का पृथक से कोई सुविधा नहीं है इसके विपरीत अपने इनोवा वाहन किराए पर लगाकर जनता की राशि का दुरपयोग किया इसका जवाब जनता चाहती है 
7. शहरी नगरीय निकाय  क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता दूर दूर तक नजर नहीं आ रही नतीजा कुछ ही महीनों में सड़कों की बद से बदतर स्थिति हो गई ,,,इसमें कमीशन खोरी का कितना खेल ,है ,,जनता जवाब चाहती है
8. वर्धमान कॉलोनी में पार्कों की जगह सड़क डलवा कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई इसका जवाब जनता चाहती हैं
9. आवारा मवेशियों एवं आवारा कुत्तों ने शहर वासियों का सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया क्या आपने कभी जनता के लिए सोचा इसका जवाब जनता चाहती है महज 
10. ,, आप के कार्यकाल में वंदना कांवेंट स्कूल को टैक्स वसूली का  86 लाख का नोटिस जारी किया गया और  उसे महज 6 लाख की राशि संबंधित कर्मचारी द्वारा   साठ गांठ से जमा करना , सस्वयं और संपति मालिक से गठजोड़ क्या नपा को आर्थिक हानि पहुंचाने का मामला नहीं है ,,जबकि ये सेवाकर 2018=19 ,और 2019=20 का जमा कराया जबकि वंदना कांवेंट कब से संचालित हो रहा है
नेता प्रतिपक्ष ने बेबाकी से कहा कि अध्यक्ष कार्यकाल आपका और भ्रष्टाचार के आरोप विपक्ष पर ऐसा नहीं चलेगा ।
नेता प्रतिपक्ष ने तल्खी लहजे में कहा कि यदि मुझ पर आरोप लगाए हैं तो उन्हें जनता के सामने साबित करने का अधिकार भी आपको में देता हूं ,लगाइए जनता दरबार ,,और आइए जानता के सामने आप और हम परिषद के साथ बैठते हैं ,,आप जब आदेश करें  में जनता दरबार में आने तैयार हूं ,जनता दरबार में लगाइए आप विपक्ष पर  आरोप ।
और फिर सुनिए  जनता की आवाज की आपके इन तीन वर्ष के  कार्यकाल में जनता दरबार आपके कार्यकाल को कितने नंबर देता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0